
Sheikhpura:-शेखपुरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है।उसके पास से एक पेन पिस्टल, एक दो नाली बंदूक, एक स्टैन गन की तरह दिखने वाला एयर गन, एक देसी कट्टा, 12 बोर का 14 गोली, चार लाख 64 हजार नगद बरामद किया गया है।इस मामले को लेकर एसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और पत्रकारों को पूरे मामले की जानकारी दी।

शेखपुरा एसपी ने बताया कि हथियारों के अवैध तस्करी की सूचना पर पुलिस एक्टिव हुई और छापेमारी शुरू की गई। इस दौरान सूचना के आधार पर शेखपुरा थाना क्षेत्र के बाईपास रोड स्थित रेड क्रॉस सोसाइटी मोहल्ला निवासी रामबालक यादव के पुत्र सुनील यादव उर्फ बुल्लक यादव को गिरफ्तार किया गया। जिनका स्थाई पता धर्मपुर गांव बताया गया है। छापेमारी के क्रम में पुलिस को देखते ही उक्त आरोपी मौके से भागने की कोशिश करने लगा जिसे पुलिस ने खदेड़ कर धर दबोचा।


इसके बाद घर की तलाशी के दौरान उसके पास से छुपाए गए लोडेड एक देसी कट्टा, पॉकेट से गोली तथा मोबाइल बरामद हुआ। इसके अलावा तलाशी अभियान में एक पेन पिस्टल, दो नाली बंदूक स्टैंड गेन जैसा दिखने वाला एक एयर गन, 12 बोर का 14 गोली, एयर गन का चार पैकेट गोली तथा 4 लाख 64 हजार रुपए बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि बरामद पेन पिस्टल एक बेहद संदिग्ध तथा गुप्त हथियार के रूप में जाना जाता है। इसका इस्तेमाल अपराधियों के द्वारा गुप्त तरीके से भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर इस्तेमाल कर घटना को अंजाम दिया जाता है। जिसे छुपाना तथा इस्तेमाल किया जाना भी काफी आसान है। इसका इस्तेमाल कर किसी भी व्यक्ति की हत्या की जा सकती है.

मुंगेर में मिले पेन पिस्टल से लिंक की जांच में जुटे पुलिसकर्मी
कुछ दिनों पहले ही मुंगेर में भी छापेमारी के दौरान पेन पिस्टल बरामद किया गया था। शेखपुरा में मिले पेन पिस्टल के बाद अब मुंगेर से इसका लिंक है या नहीं इसकी जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। पेन पिस्टल की जांच के लिए एफएसएल की टीम भी बुलाई जा रही है। साथ ही गिरफ्तार व्यक्ति का अपराधी के इतिहास खंगाला जा रहा है। पुलिस यह भी पता करने की कोशिश कर रही है। इसके द्वारा कहां-कहां हथियार तस्करी की गई है। साथ ही इसके गैंग मे कितने अन्य लोग शामिल हैं।