
Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के श्री बाबू चौक के पास रविवार की देर संध्या एक अनियंत्रित कार चालक ने ई-रिक्शा में सामने से जोरदार टक्कर मार दिया.टक्कर इतना भयानक था कि ई-रिक्शा का जहां परखच्चा उड़ गया वहीं कार का अगला भाग भी क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना में गंभीर रूप से घायल ई-रिक्शा चालक जिंदगी और मौत से जूझ रहा है.

घटना में चालक का दोनो पैर कई जगह से जबकि एक हाथ टूट चुका है. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए तुरंत हायर सेंटर रेफर कर दिया. घायल गंभीर रूप से घायल ई-रिक्शा चालक की पहचान सामस गांव निवासी विकास कुमार के रूप में किया गया है.


डॉ ने अंदेशा जताते होते हुए बताया कि विकास कुमार शायद ही कभी जीवन में खड़ा होकर चल पाएगा.वहीं घायल के परिजनों ने बताया कि ई-रिक्शा चलाकर ही विकास कुमार अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था. इस घटना के बाद उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. जानकारी के मुताबिक वह ई-रिक्शा लेकर थाना चौक की तरफ जा रहा था.उसी समय सामने से आ रहे एक अनियंत्रित कार चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया.

घटना के बाद कार चालक बीच सड़क पर ही गाड़ी चालू छोड़कर वहां से भाग निकला. मौके पर पहुंची 112 नंबर की पुलिस ने क्षतिग्रस्त ई-रिक्शा और कार(गाड़ी संख्या BR01ED 4995)को थाने लेकर चली गई.मामले को लेकर थाना अध्यक्ष से सुनील दत्त ने बताया कि घायल व्यक्ति द्वारा आवेदन मिलने के बाद कार चालक के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी.