
Barbigha:-बिहार पुलिस में कार्यरत बरबीघा के लाल गुलशन कुमार ने एक और सफलता अर्जित करते हुए इस बार बीएससीसी संयुक्त सीजीएल परीक्षा पास कर ऑडिटर का पद हासिल किया है.गुलशन कुमार प्रखंड के सर्वा गांव निवासी रामनंदन सिंह के द्वितीय पुत्र है.

गुलशन के परिजनों बताया कि गुलशन कुमार ने गांव के विद्यालय से प्रारंभिक पढ़ाई लिखाई करने के बाद उच्च विद्यालय बरबीघा से मैट्रिक पास किया था.इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए वह एएन कॉलेज पटना चला गया. जहां से इंटर और ग्रेजुएशन करने के बाद प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में जुट गया था.


कुछ वर्ष पूर्व उसने बिहार पुलिस की परीक्षा पास कर परिवार को खुशी दी थी. वर्तमान में वह सीतामढ़ी जिला में मद्य निषेध विभाग में नौकरी कर रहा था.इसके बावजूद गुलशन कुमार के मन में और अच्छा करने की लालसा बनी हुई थी. वह लगातार अन्य परीक्षाओं की भी तैयारी कर रहा था. इसी बीच दो दिन पूर्व बिहार एसएससी संयुक्त ग्रेजुएट लेवल परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद गुलशन की सफलता ने परिवार को एक बार फिर से खुश होने का मौका दे दिया.

इस बार गुलशन को ऑडिटर का पद प्राप्त हुआ है.गुलशन ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के आशीर्वाद और अपनी कड़ी मेहनत को दिया है. गुलशन की सफलता पर विक्की कुमार, संतोष कुमार शंकु, मोती कुमार, रामकरण कुमार इत्यादि लोगों ने बधाई दी है.