Barbigha:-अलग-अलग मामले में बरबीघा पुलिस ने रविवार की रात्रि दो शराबियों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया.मामले को लेकर थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि नगर क्षेत्र के कोयरीबीघा मोहल्ला में शराब पीकर पत्नी के साथ मारपीट कर रहे तिलु बिंद के 35 वर्ष से पुत्र रिंकू बिंद को सबसे पहले पकड़ा गया. पुलिस को उसके के बारे में पत्नी के द्वारा ही 112 नंबर पर डायल करके सूचना दिया गया था.
जबकि हटिया मोड पर शराब पीकर यात्रियों के साथ मारपीट करने वाले बरबीघा के थाना चौक निवासी तथा पेशे से टेंपो ड्राइवर शंभू कुमार को गिरफ्तार किया गया.थाना लाकर जब दोनों का जांच किया गया तो शराब में धुत्त होने की पुष्टि हो गई.दोनों के विरुद्ध अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर सोमवार को जेल भेज दिया.
गौरतलब हो की बरबीघा के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में इन दोनों शराब का कारोबार एक बार फिर से जोर पकड़ने लगा है.शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर शराब के नशे में धुत्त होकर झूमते नशेड़ी इसका जीता जागता प्रमाण माने जाते हैं