पहले CISF फिर रेलवे में किया नौकरी और बाद में अपनी मेहनत के दम पर बिटिया बन गई अधिकारी

Please Share On

Barbigha:-आज आपको एक ऐसी बेटी की सफलता की कहानी बता रहे हैं जिसे पढ़कर आप भी अपनी बेटी पर गर्व करने लगेंगे.शेखपुरा जिले के घाटकुसुंभा प्रखंड के अंतर्गत माफो  गांव निवासी सेवानिवृत शिक्षक जयराम शर्मा की पुत्री पूर्णिमा कुमारी अपने मेहनत के दम पर अधिकारी बन गई है.

पूर्णिमा ने बीएससीसी के स्नातक स्तरीय परीक्षा में सफलता का परचम लहराते हुए सामान्य प्रशासन विभाग में सहायक प्रशाखा पदाधिकारी का पद प्राप्त किया है. अपनी बहन की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए उनके भाई गौरव कुमार ने बताया कि पूर्णिमा कुमारी ने परिवार को तीसरी बार खुश होने का मौका दिया है.



गौरव कुमार ने बताया कि पूर्णिमा कुमारी ने सबसे पहले 20 मई 2021 को सीआईएसफ में सफल होकर सफलता का परचम लहराया था.इसके बाद रेलवे में 9 जुलाई 2023 को सफल होकर दूसरी बार परिवार को खुशी दिया. पूर्णिमा कुमारी के कदम यही नहीं रुके, आगे बढ़ाने के जुनून में वह लगातार अलग-अलग प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करती रही. आखिरकार वर्ष 2023 के आखिरी महीने में परिवार को सबसे बड़ी खुशी मिली जब पूर्णिमा अधिकारी बन गई.

पूर्णिमा की प्रारंभिक पढ़ाई लिखाई गांव के ही स्कूल से हुई थी. फिर वहां से पढ़ाई करने के बाद उसने इंटर की पढ़ाई पड़ोस के गांव मेंहुस इंटर हाई स्कूल से किया. इसके बाद वह भागलपुर यूनिवर्सिटी से स्नातक करने के बाद प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी में जुटी हुई थी. पूर्णिमा ने लगातार सफलता अर्जित कर यह बता दिया की बेटियां किसी भी मायनो में बेटो से काम नहीं है.पूर्णिमा की सफलता पर शिवम कुमार,मनोज कुमार,कन्हैया कुमार, संदीप भारती, प्रशांत कुमार, आदि ने बधाई दी है.

Please Share On