सामस में विशेष विष्णु धाम महोत्सव का हुआ आयोजन..मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए विधायक विजय सम्राट व डीसीसी..रात भर झूमे दर्शक

Please Share On

Barbigha:-उत्तर भारत के तिरुपति के रूप में विख्यात शेखपुरा जिला के बरबीघा प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र के सामस गांव में स्थित विष्णु धाम में जिला प्रशासन द्वारा बुधवार को विशेष महोत्सव का आयोजन किया गया.इस विशेष विष्णु धाम महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शेखपुरा के राजद विधायक विजय सम्राट और जिला के डीडीसी अरुण कुमार झा शामिल हुए. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सिविल सर्जन अशोक कुमार एसडीओ सतीश रंजन एडीएम सियाराम सिंह एडीएम पीजीआरओ अजय कुमार के साथ-साथ सीपीआई के जिला सचिव प्रभात पांडे नगर पंचायत चेवाड़ा के नगर सभापति लड्डू यादव सहित अन्य लोग शामिल हुए.

आगत अतिथियों का स्वागत सामस विष्णु धाम न्यायस समिति के अध्यक्ष तथा पूर्व सिविल सर्जन डॉक कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह के द्वारा पुष्पगुच्छ, अंग वस्त्र और भगवान विष्णु के मूर्ति का प्रतीक चिन्ह देकर किया गया. इसके बाद सभी मुख्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस कार्यक्रम में भी दूरदराज से काफी संख्या में लोग महोत्सव का आनंद उठाने पहुंचे थे. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डीडीसी ने कहा कि



विष्णु धाम महोत्सव को खास बनाने के लिए जिला प्रशासन सदैव तत्पर है.इस बार इस आयोजन के लिए सरकार से दो लाख की राशि आवंटित की गई थी.जो साल दर साल बढ़ती चली जाएगी. हर बार यहां भव्य आयोजन जिला प्रशासन के द्वारा भी किया जाएगा.वही विधायक विजय सम्राट ने कहा कि सामस विष्णु धाम मंदिर को जिला में पर्यटन के रूप में विकसित करने के लिए उन्होंने विधानसभा में भी प्रस्ताव रखा है. विष्णु धाम के अलावा पर्यटन के रूप में पंचबदन स्थान कुसेढ़ी तथा गिरहिंडा महोत्सव को बढ़ावा देने के लिए सरकार के पास उन्होंने प्रस्ताव भेजा है.बीते नवम्बर को इस धाम में हर वर्ष की भांति देव उत्थान के अवसर पर पाँच दिवसीय विष्णुधाम महोत्सव का भी आयोजन किया गया था.इसके बाद जिला द्वारा विष्णुधाम में विशेष महोत्सव का आयोजन किया जाना लोगों के बीच कौतूहल का विषय बना रहा.

जानकारी के मुताबिक कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा विष्णु धाम महोत्सव के आयोजन के लिए फंडिंग किया गया था.विशेष महोत्सव के अवसर पर विष्णुधाम न्यास समिति के अध्यक्ष डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह ने भगवान विष्णु के विग्रह का सामस में प्रकटीकरण से लेकर आज तक हुई उपलब्धि को सभा स्थल पर उपस्थित लोगों को बताया।इस अवसर पर पंचायत के पूर्व मुखिया पंकज कुमार सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन ने अच्छी पहल की है.साल के अंतिम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर जिला वासियों को नई उर्जा भरने का काम किया है.मंच का संचालन प्रभाकर त्रिवेदी ने जबकि उद्घोषक के रूप में गणनायक मिश्रा ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया.

इस कार्यक्रम के दौरान आदर्श विद्या भारती स्कूल बरबीघा जवाहर नवोदय विद्यालय शेखपुरा पूसा पब्लिक स्कूल शेखपुरा मगध मूवी हाउस,प्लस उच्च विद्यालय बरबीघा वी-फ़ॉर डांस एकेडमी शेखपुरा के छात्र-छात्राओं ने एक से एक बढ़कर बेहतरीन प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं देर रात कला एवं संस्कृति विभाग पटना द्वारा आयोजित युवा महोत्सव में नाटक में द्वितीय और गायन में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अनुपम कुमार के द्वारा भी प्रस्तुति दी गई.वही बाहर से आए हुए कलाकार शिखा कुमार एवं सावन कुमार की भक्ति एवं सुगम संगीत पर दर्शन रात भर झूमते रहे. मौके पर चमन सिंह, राजेंद्र पासवान, सौरभ कुमार, सहित अन्य लोगों उपस्थित रहे.

Please Share On