Barbigha:-केंद्रीय कैबिनेट मंत्री गिरिराज सिंह का बुधवार को बरबीघा पहुंचने पर रामपुर सिंडाय गांव के पास भाजपा प्रदेश नेत्री डॉक्टर पूनम शर्मा की अगुवाई में भव्य स्वागत किया गया.वे सड़क मार्ग के जरिए शहीद चंदन के परिवार से मिलने के लिए नवादा जिला के वारसलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नारोमुरार गांव जा रहे थे.
मौके पर उपस्थित पत्रकारों ने शहीद चंदन के परिवार की बिहार सरकार द्वारा किए जा रहे अनदेखी के सवाल उन्होंने कहा कि बिहार सरकार शहीदों के प्रति पूरी तरह से संवेदनहीन हो चुकी है.
देश की रक्षा की खातिर शहीद होने वाले वीर सपूतों को बिहार सरकार उचित सम्मान देना भी जरूरी नहीं समझती है.अभी तक बिहार सरकार के एक भी मंत्री का शहीद चंदन के दरवाजे पर न पहुंचना उनकी कुंठित मानसिकता को दर्शाता है.
उन्होंने कहा कि इसी घटना में यूपी के शहीदों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा 50 लाख नगद एक घर और एक परिवार को नौकरी देने का ऐलान किया गया है.वही बिहार सरकार के द्वारा शहीद चंदन के परिवार को किसी प्रकार का भी सहायता राशि देने का घोषणा नहीं किया गया है.सरकार का यह रवैया देश के प्रति प्राण न्योछावर करने के लिए तैयार रहने वाले युवाओं के मनोबल को तोड़ने वाला है.
वही डॉक्टर पूनम शर्मा ने कहा कि बिहार सरकार की शहीदों के प्रति ओछी मानसिकता की जितनी आलोचना की जाए वह काम होगा.उन्होंने कहा कि शहीद चंदन के परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है. ऐसे में सरकार को उनकी मदद के लिए आगे आना चाहिए. शहीद चंदन देश के सच्चे सपूत थे. मैं उन्हें नमन करता हूं.
दूसरी तरफ नीतीश कुमार का भाजपा में पुनः शामिल होने के सवाल पर गिरिराज सिंह ने कहा कि मानसिक संतुलन खो बैठे मुख्यमंत्री का भाजपा में आने के लिए सभी दरवाजे बंद हो चुके हैं. मौके पर भाजपा नेता राजीव कुमार शिव बच्चन सिंह अनिल सिंह अजय यादव रामकरण कुमार सहित अन्य लोगों उपस्थित रहे