Barbigha:-अगर आप पटना से बख्तियारपुर या बख्तियारपुर से पटना की ओर फोर लाइन पर बाइक से आते जाते हैं तो अब आपको सावधान रहने की जरूरत है. दरअसल फोरलेन पर बाइक सवार उचक्के दिनदहाड़े लोगों से लूटपाट कर रहे हैं. खासकर बाइक से आने जाने वाले यात्रियों को ये लोग निशाना बनाते हैं. झपट्टा मार गिरोह का सदस्य लोगों का मोबाइल और गले में पहने हुए सोने का चेन छीनकर फरार हो जाता है.
कुछ दिन पहले शेखपुरा जिले के बरबीघा डाकघर के कर्मचारी कुमार आनंद के साथ भी इस तरह की घटना घटित हुई है. कुमार आनंद मूल रूप से बरबीघा प्रखंड के भदरथी गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद सिंह के पुत्र हैं. घटना के संबंध में पीड़ित ने बताया कि वह पटना से बाइक के जरिए बरबीघा वापस लौट रहे थे. खुसरूपुर के आसपास पहुंचने के दरमियान फोरलेन पर अपाचे पर सवार झपट्टा मार गिरोह का युवक पीछा करना शुरू किया. अचानक उसने ऊपर के पॉकेट में रखा मोबाइल और गले में पहना हुआ सोने का चेन झपट लिया और भागने लगा.
आनंद कुमार ने बताया कि झपट्टा मार्ग गिरोह के सदस्यों का करौता तक पीछा भी किया लेकिन वह भाग निकला. मामले को लेकर पीड़ित के द्वारा 25 दिसंबर को ही खुसरूपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पीड़ित ने पटना पुलिस से इस संबंध में उचित जांच पड़ताल कर कार्रवाई करने की मांग भी की है.