बरबीघा में एक मेडिकल दुकानदार को साइबर अपराधियों ने अजीब तरीके से ठगा..आप भी रहे सावधान

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के फैजाबाद रोड में संचालित सुशीला मेडिको के संचालक रूपेश कुमार गुप्ता से साइबर अपराधियों ने ग्राहक बनकर हजारों रूपों की ठगी कर ली.मामले को लेकर गंजपर मोहल्ला निवासी पीड़ित रूपेश कुमार गुप्ता ने बताया की नव वर्ष के दिन ही सुबह 11:00 बजे फौजी का फोटो लगाए एक अनजान व्हाट्सएप नंबर से कुछ दवाई के बारे में पूछताछ किया गया.

इसके बाद साइबर अपराधियो ने दवाई का बिल बनाकर व्हाट्सएप पर भेजने के लिए बोला. दुकानदार ने 1165 रुपये का बिल बनाकर उस अनजान व्हाट्सएप नंबर पर भेज दिया. दुकानदार ने बताया कि बिल बनाकर व्हाट्सएप पर भेजने के बाद उधर से उनके खाते पर बिल से ₹6000 अधिक यानी की कुल 7165 रुपया भेजने संबंधी एक टेक्स्ट मैसेज उनके मोबाइल पर भेजा गया. यही नहीं फोन-पे पर पेमेंट करने का स्क्रीनशॉट भी भेजा गया.



दुकानदार ने बताया कि ग्राहक बनकर दवा मंगवा रहा साइबर अपराधी ने अधिक भेजे गए राशि को एक अन्य नंबर पर ट्रांसफर कर देने की बात कही. इधर दुकानदार ने जब अपना खाता चेक किया तो उसमें किसी प्रकार का कोई राशि क्रेडिट नहीं हुआ था. इसके बावजूद साईबर अपराधी गोली मारने का धमकी देकर जल्द से जल्द ₹6000 दूसरे नंबर पर ट्रांसफर करने का दबाव बनाने लगा. डर के मारे दुकानदार ने ₹6000 ट्रांसफर भी कर दिया.इसके तुरंत बाद फिर से साइबर अपराधियों ने ने उनके मोबाइल पर पुनः 15000 का दो बार फर्जी ट्रांजैक्शन होने का मैसेज भेजा और पैसा दूसरे नंबर पर भेजने का दवाब बनाने लगा.

दुकानदार ने बताया कि पुलिस होने का धौश देकर उधर से लगातार गाली गलौज किया जा रहा था.हालांकि इस बार दुकानदार ने हिम्मत जुटाई और पड़ोसी दुकानदार से इस संबंध में बातचीत किया. जब तक रूपेश कुमार गुप्ता को पता चलता कि साइबर अपराधियों द्वारा यह काम किया जा रहा है तब तक उनका ₹6000 का राशि डूब चुका था. आसपास के लोगों की बुद्धिमानी से एक बड़ी ठगी का शिकार होने से वे बाल बाल बच गए.हालांकि इस संबंध में अभी तक थाने में किसी प्रकार कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.

Please Share On