Barbigha:- बुधवार को कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के सहयोगी संस्था एनिमल एंड ह्यूमन डेवलपमेंट सोशल वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा बाल श्रम की रोकथाम एवं उन्मूलन हेतु जिला स्तरीय परिचर्चा का आयोजन किया गया.प्लस टू हाई स्कूल बरबीघा के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार बाल श्रम आयोग के अध्यक्ष डॉक्टर चक्रपाणि हिमांशु विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला नियोजन पदाधिकारी शिखा राय, जिला श्रम अधीक्षक ऋतुराज, बरबीघा प्रखंड के श्रम प्रवर्तक पदाधिकारी अरुण कुमार एवं,+2 हाई स्कूल बरबीघा के प्रधानाध्यापक संजय कुमार उपस्थित शामिल हुए.
भारतीय परंपरा में दीप प्रज्वलन का महत्वपूर्ण स्थान होता है. मुख्य अतिथि डॉक्टर चक्रपाणि हिमांशु एवं विशिष्ट अतिथि एवं संस्था के सचिव डॉ विनोद कुमार ने मिलकर दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत किया.अतिथि देवो भव की बातों को आत्मसात करते हुए संस्था के सचिव डॉ विनोद कुमार द्वारा सभी का अंग वस्त्र से स्वागत और अभिनंदन किया गया. संस्था के सदस्य आकृति कुमारी, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर दिव्यांशु कुमार, कुशल युवा कार्यक्रम के LF स्वाति कुमारी, रॉकी कुमार ने पुष्पगुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया.
मुख्य अतिथि डॉ हिमांशु कुमार ने बाल श्रम की रोकथाम एवं उन्मूलन हेतु सरकार की सारी योजनाओं को बारे में प्लस टू हाई स्कूल के विद्यार्थियों और कुशल युवा कार्यक्रम के विद्यार्थियों को विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया.उन्होंने बताया की बाल मजदूरी किसी समाज या देश के लिए बहुत बड़ा कलंक होता है.यह समाज और देश के विकास में बाधक होता है. बाल मजदूरी महज बीमारी नहीं बल्कि कई बीमारियों की जड़ है. इसके कारण कई जिंदगियां तबाह होती है.
उन्होंने कहा कि ज्यादातर बाल मजदूरी अशिक्षा के कारण सामने आती है. इसलिए ऐसे लोगों को शिक्षित कर मुख्य धारा से जोड़ने की आवश्यकता है.बाल मजदूरी का प्रमुख कारण गरीबी,अशिक्षा मजबूरी है.अगर इसे मिटाना है या जड़ से उखाड़ फेंकना है तो सभी लोगों को एक दूसरे से ताल में ताल मिलाकर चलना पड़ेगा तभी बाल मजदूरी को हम समाप्त करने की दिशा में कारगर होंगे.
उन्होंने कहा कि श्रम विभाग द्वारा 1 वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक के आयु वर्ग के लोगों के लिए चलाए जा रहे योजना का लाभ अगर लिया जाए तो गरीबी रहेगी ही नहीं.संस्था के सचिव डॉक्टर विनोद कुमार ने कहा कि कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन भारत में एक आंदोलन है.ये बच्चों के हित और अधिकारों के लिए कार्य करती है. कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन का उद्देश्य एक ऐसे समाज का निर्माण करना है जहां हर बच्चे को क्वालिटी एजुकेशन मिले और किसी तरह के शोषण से मुक्त रखा जा सके।.
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्लस टू हाई स्कूल के बरबीघा के प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया उसके बाद राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई. कार्यक्रम में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के सामुदायिक सामाजिक कार्यकर्ता रवि कुमार, जिला कोऑर्डिनेटर राकेश कुमार, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर दिव्यांशु कुमार, आकृति कुमारी, स्वाति कुमारी, नाजिया, रॉकी कुमार एवं कुशल युवा कार्यक्रम के विद्यार्थी एवं शिक्षक मौजूद थे