बिहार के SKR कॉलेज की स्थापना दिवस पर बिहार के 15 में से 11 कैबिनेट मंत्री हुए थे शामिल..महान साहित्यकार ने किया था अध्यक्षता

Please Share On

Barbigha:-जिले के एसकेआर कॉलेज बरबीघा में गुरुवार को कॉलेज का स्थापना दिवस तथा कॉलेज के संस्थापक रहे कृष्ण मोहन प्यारे सिंह उर्फ लाला बाबू की जयंती एक साथ धूमधाम से मनाई गई. कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर नवल प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत लाला बाबू की प्रतिमा के समक्ष पूजन तथा हवन के साथ किया गया. इसके बाद कार्यक्रम में पधारे आगत अतिथियों, महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा प्रोफेसर के द्वारा लाला बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया.

मौके पर कॉलेज की छात्रा झुनी कुमारी तथा अमृता कुमारी के द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया. प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर नवल प्रसाद के द्वारा सभी आगत अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र देकर किया गया. मौके पर वर्तमान संदर्भ में “राष्ट्रीय एकता” विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन छात्र-छात्राओं के बीच किया गया. प्रतियोगिता में आनिया, पायल, निशा भारती तथा अमृता ने अपने-अपने विचार प्रकट किया. कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश में आयोजित ट्रैकिंग प्रतियोगिता के विजेता तथा एनसीसी कैडेट अभिजीत कुमार को पूर्व प्राचार्य डॉक्टर रामविलास सिंह के द्वारा सम्मानित भी किया गया.



कार्यक्रम में मुंगेर विश्वविद्यालय के नवनियुक्त डीन तथा एसकेआर कॉलेज के पूर्व प्रोफेसर डॉ राज मनोहर कुमार को भी सम्मानित किया गया.वही कार्यक्रम में शामिल पूर्व प्रो. शिव भगवान गुप्ता, प्रो. रामविलास सिंह तथा प्रोफेसर सुधीर मोहन शर्मा द्वारा बरबीघा विधानसभा के प्रथम विधायक तथा महान शिक्षाविद रहे कृष्ण मोहन प्यारे सिंह उर्फ लाला बाबू के कृतित्व और व्यक्तित्व पर भी विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया. इस अवसर पर डॉ रामविलास सिंह ने समाज के सहयोग से लाला बाबू की स्मृति ग्रंथ के पुनर्प्रकाशन का प्रस्ताव महाविद्यालय के समक्ष रखा.

प्रोफेसर शिव भगवान गुप्ता ने महाविद्यालय के उद्घाटन सत्र को याद करते हुए बताया कि महाविद्यालय के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता उस समय महान साहित्यकार डॉ हजारी प्रसाद द्विवेदी ने किया था. बिहार सरकार के 15 में से 11 कैबिनेट मंत्री उद्घाटन सत्र में शामिल हुए थे. ऐसे ऐतिहासिक कॉलेज को सुसज्जित तथा सुदृढ़ बनाने की आवश्यकता है. कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य वीरेंद्र पांडे ने किया. मौके पर प्रोफेसर परितोष कुमार, अशोक कुमार, विद्या प्रकाश मौर्य, अमर प्रसाद, प्रफुल्ल कुमार, संतोष कुमार आदि लोग भी मौजूद रहे.

Please Share On