Barbigha:-जिले के बरबीघा प्रखंड प्रमुख विनोद राम द्वारा अपने पद से इस्तीफा दिए जाने की खबर बरबीघा में चर्चा का विषय बना हुआ है. राजनीतिक गलियारे में हो रही चर्चाओं के अनुसार प्रखंड प्रमुख विनोद राम ने अविश्वास प्रस्ताव आने से पहले ही कुर्सी जाने के डर से अनुमंडल अधिकारी को गुरुवार को ही इस्तीफा सौंप दिया है.बीते 28 दिसंबर को ही प्रखंड प्रमुख का दो वर्ष का कार्यकाल पूरा हो गया है.
सूत्रों के मुताबिक प्रखंड प्रमुख के विरोध में आधा दर्जन से अधिक पंचायत समिति सदस्य के गोलबंद होने के कारण उन पर अविश्वास प्रस्ताव का खतरा मंडरा रहा है.हालांकि प्रखंड प्रमुख के विरोध में अविश्वास प्रस्ताव लाने संबंधी अभी तक किसी प्रकार का कोई आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी को नहीं दिया गया है.प्रखंड प्रमुख विनोद राम विधायक के काफी करीबी भी माने जाते हैं. राजनीतिक पंडितों की माने तो विधायक के पहल पर ही विनोद राम निर्विरोध रूप से प्रखंड प्रमुख बनाए गए थे.
वही दूसरी तरफ उपप्रमुख धिरमनी कुमार से विधायक की बीते कुछ महीनो में तल्खी किसी से छुपी हुई नहीं है.नाम नहीं छापने की शर्त पर एक पंचायत समिति सदस्य ने ही बताया की उपप्रमुख के द्वारा ही प्रखंड प्रमुख विनोद राम के विपक्ष में पंचायत समिति सदस्यों को गोलबंद कर अविश्वास प्रस्ताव लाने का पहल किया जा रहा है.हालांकि शेखपुरा लाइव इस बात की पुष्टि नहीं करता है.प्रखंड प्रमुख विनोद राम का कहीं से भी कोई सपोर्ट नहीं मिलने के कारण अपनी कुर्सी को खतरे में देखकर इस्तीफा देने की खबरें उड़ रही है.
देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में विधायक जी अपने चहेते प्रखंड प्रमुख की कुर्सी बचा पाते हैं या नही.वही इस्तीफे संबंधी बातों को अनुमंडल अधिकारी ने कंफर्म करते हुए बताया कि प्रखंड प्रमुख को सोच विचार के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है. अगर इस दौरान वे अपना इस्तीफा वापस नहीं लेंगे तो उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया जाएगा.