बाल मजदूरी मामले में ट्रैक्टर के ड्राइवर और चिमनी मलिक पर प्राथमिकी हुआ दर्ज

Please Share On

Barbigha:-बीते बुधवार को प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा से बिहार बाल श्रम आयोग के अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु के समक्ष से मुक्त कराए गए चार बाल मजदूरों के मामले में शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज कर दिया गया.श्रम अधीक्षक द्वारा नरसिंहपुर गांव निवासी तथा ट्रैक्टर चालक अर्जुन राम का पुत्र मिंटू कुमार तथा केपीएस चिमनी के प्रोपराइटर रौशन कुमार पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

श्रम अधीक्षक ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करवाने के बाद विभाग आगे की कार्रवाई में जुट गया है.गौरतलब हो कि डॉ चक्रपाणि हिमांशु बीते बुधवार को बाल श्रम उन्मूलन हेतु आयोजित एकदिवसीय परीचर्चा में भाग लेने के लिए प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा पहुंचे थे.जिस समय वे पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे ठीक उसी समय स्कूल में केपीएस ईंट लदा हुआ एक ट्रैक्टर पर बैठा चार बाल मजदूर अंदर घुस गया था.



यह दृश्य देखकर उस समय डॉक्टर चक्रपाणि हिमांशु भी अचंभित रह गए थे.उनके आदेश पर ही तुरंत सभी बच्चों को विमुक्त कराते हुए संबंधित चिमनी मालिक और ट्रैक्टर चालक पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था. मामले को लेकर थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है

Please Share On