रेलवे द्वारा अधिकृत जमीन का आज लारा कोर्ट में फिर होगा सुनवाई..लगातार 14वें भी दिन किसानों का अनिश्चितकालीन धरना रहा जारी

Please Share On

Barbigha:-शेखपुरा से बरबीघा होते हुए पटना के नेउरा तक बनने वाली रेल लाइन हेतु बरबीघा के नारायणपुर मौजा में रेलवे द्वारा अधिग्रहित जमीन के उचित मुआवजे को लेकर आज पुनः मुंगेर के लारा कोर्ट में सुनवाई होगी.इस बार किसानों को पूरी उम्मीद है कि कोर्ट उनके हक में फैसला देगा. किसान नेता रंजीत कुमार ने बताया कि बीते 28 और 30 दिसंबर को हुई सुनवाई में जिला प्रशासन द्वारा अधूरा कागजात पेश करने के कारण फैसला नहीं हो सका था.अगर 6 जनवरी को होने वाले सुनवाई में किसानों के हक में फैसला नहीं हुआ तो हम लोग अब सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे.

हालांकि जिला प्रशासन की मनमानी के विरोध में किसानों का अनिश्चितकालीन धरना लगातार 14वें दिन भी जारी रहा.शुक्रवार को इस विरोध प्रदर्शन में संतोष कुमार शंकु,कन्हैया कुमार बादल, चंद्रभूषण कुशवाहा के साथ वार्ड पार्षद रौशन कुमार तथा नगर अध्यक्ष सोनू कुमार भी शामिल हुए.धरना को संबोधित करते हुए संतोष कुमार शंकु ने कहा कि किसानों के साथ वे लाठी खाने के लिए भी तैयार है.उन्होंने वार्ड पार्षद तथा पूर्व नगर अध्यक्ष रौशन कुमार से भी किसानों का साथ देने का आग्रह किया. कन्हैया कुमार बादल ने कहा कि किसाने की धरना के बहाने कुछ लोग अपना चेहरा चमकाने में भी लगे हैं.



किसानों को जाति में बांटने की कोशिश हो रही है. उन्होंने कहा कि किसाने की मांग को मनवाने की बजाय धरना को राजनीतिक रूप देने की नाकाम कोशिश की जा रही है.उन्होंने किसानों से भी आग्रह किया कि आप सभी एकजुट होकर लड़ाई लड़ते रहे.धीरे-धीरे सभी लोग आपका साथ देने के लिए मजबूर हो जाएंगे.बताते चले की कन्हैया कुमार बादल धरना की शुरुआती दिन से ही किसानों के साथ लगातार खड़े हैं.वहीं किसानों ने कहां के धरना के 14वे दिन नगर अध्यक्ष का साथ मिला है. उम्मीद करते हैं आगे भी भी हमारे साथ मजबूती से खड़ा रहेंगे.

वही विधायक और सांसद का अब तक किसानों के प्रति सहानुभूति नहीं मिलने से काफी नाराजगी भी देखी गई. गौरतलब हो कि रेलवे द्वारा अधिग्रहित जमीन पर बिना मुआवजे के भुगतान के जिला प्रशासन पुलिस बल की तैनाती करवा कर मिट्टी भराई का कार्य करवा रही है.इसके विरोध में पिछले 23 दिसंबर से किसान अनिश्चितकालीन धरना दे रहे हैं

Please Share On