कहीं विवाहिता को मारपीट कर घर से निकला तो कहीं दबंगों ने बरपाया कहर..दोनों मामले में प्राथमिकी हुआ दर्ज

Please Share On

Barbigha:-जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत केवलबीघा गांव में दबंगों द्वारा एक ही परिवार के कई सदस्यों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. मामले को लेकर पीड़ित रामजतन पासवान के द्वारा बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है.प्राथमिकी में गांव के ही गोरे पासवान, अशोक पासवान, दिलखुश पासवान उर्मिला देवी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. घटना को लेकर पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने सबसे पहले घर पर अकेली बैठी उनकी पत्नी और बेटी के साथ मारपीट किया.

इसके बाद जब रामजतन पासवान खबर सुनकर पत्नी और बेटी को बचाने पहुंचा तो उसके साथ भी बेरहमी से मारपीट किया गया. घटना में सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना का कारण पुराना विवाद बताया जा रहा है. मामले को लेकर बरबीघा थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है.



वही बरबीघा प्रखंड अंतर्गत केवटी थाना क्षेत्र के मुसापुर गांव में ससुराल वालों ने विवाहिता को मारपीट कर जख्मी कर दिया. मामले को लेकर पीड़िता धीरज पासवान की पत्नी सीता कुमारी के द्वारा स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. मारपीट करने का आरोप चचेरा ससुर अनोज पासवान उसके पुत्र नीरज कुमार ननद वर्षा कुमारी सहित अन्य लोगों पर लगाया है. प्राथमिकी में उल्लेख किया गया है कि सभी लोग सीता कुमारी के साथ घरेलू विवाद में अक्सर मारपीट करते रहते हैं.

विरोध करने पर महिला के पति के साथ भी मारपीट होती है. शुक्रवार को भी सभी लोगों ने सीता देवी को बेरहमी से पीट दिया जिसमें उसका सिर फट गया. घटना के बाद उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया. इलाज के बाद पीड़िता के द्वारा थाने में प्राथमिकि दर्ज कराई गई. थाना अध्यक्ष हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी है.

Please Share On