Barbigha:- आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर शुक्रवार को बरबीघा प्रखंड स्तरीय राजद कार्यकर्ताओं का बैठक आयोजित किया गया. नगर क्षेत्र के एक निजी सभागार में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता राजद के प्रखंड अध्यक्ष जुदागी यादव ने किया.इस बैठक में बरबीघा प्रखंड के सभी पंचायत से कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.
बैठक के बारे में जानकारी देते हुए जुदागी यादव ने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए बूथ स्तरीय कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया है.बिहार के महागठबंधन सरकार के साथ के साथ-साथ इंडिया गठबंधन को मजबूत बनाने के लिए राजद का एक-एक कार्यकर्ता पूरी तरह से समर्पित रहेगा.उन्होंने केंद्र पर निशाना चाहते हुए कहा तानाशाही केंद्र सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए पूरा देश इस बार संकल्पित है.वही बैठक को संबोधित करते हुए नरेश प्रसाद ने कहा केंद्र सरकार ने देश के लोगों को धर्म के आधार पर बांटने का काम किया है.
लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव में उनका यह धार्मिक कार्ड बिल्कुल नहीं चलेगा.लोग विकास के नाम पर इंडिया गठबंधन को वोट करेंगे.उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर तक लोगों से जुड़कर पार्टी हित में कार्य करने का आग्रह भी किया. इस मौके पर शिबालक यादव,सुनील कुमार वत्स, मुरारी प्रसाद सिंह, युवा प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र कुमार, नीरज कुमार, चंद्रमौली यादव, संतोष स्वर्णकार सहित बड़ी संख्या में लोगों उपस्थित रहे.