सैन्य अधिकारी बनकर एक और मेडिकल दुकानदार से हुई ठगी प्राथमिकी हुआ दर्ज

Please Share On

Sheikhpura:-साइबर अपराधियों के द्वारा जिले के मेडिकल दुकानदारों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. एक बार फिर से शेखपुरा जिला मुख्यालय स्थित एक दुकानदार से सैन्य अधिकारी बनकर 46800 रुपया ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर आरएसएस के जिला कार्यवाह तथा दवाई दुकानदार अभय कुमार द्वारा स्थानीय थाना में एक प्राथमिक की भी दर्ज कराई गई है.

घटना को लेकर उन्होंने बताया कि लालबाग मोहल्ला में मेडिकल का स्टोर चलते हैं. एक दिन पहले शाम में विकास पटेल नाम से एक सैन्य अधिकारी का फोन आया और उसने बताया कि उन्हें कुछ दवाई की जरूरत है. आधे घंटे में जवान को भेज कर दवा मंगवा लूंगा. मैंने उनसे दवा लिस्ट भेजने को कहा लिस्ट देखकर मैंने बताया की दवा मिल जाएगा. जिसकी कुल कीमत ₹2600 होगी. इसके बाद सैन्य अधिकारी ने कहा कि मैं ऑनलाइन पेमेंट आपको कर देता हूं.



थोड़ी देर बाद सैन्य अधिकारी के द्वारा 2600 की बजाय ₹26000 मेरे खाते पर भेज देने का स्क्रीनशॉट भेजा गया. उसके बाद फोन करके कहा गया की गलती से अधिक पैसा चल गया है. आप अपना पैसा काट कर शेष 23400 मुझे वापस कर दीजिए. अभय कुमार ने भी अपने खाते में बैलेंस चेक किए बगैर ही तुरंत उसे 23400 वापस कर दिया.

इसके बाद भी साइबर अपराधी नहीं रुके और पुनः 23400 का स्क्रीनशॉट अभय कुमार के मोबाइल पर भेज कर कहा कि फिर से गलती से आप ही के खाते पर पैसा ट्रांसफर हो गया है. आप मुझे दोबारा पैसा भेज दे नहीं तो मेरे ऊपर कारवाई हो जाएगी. अभय कुमार ने भी सैैन्य अधिकारी की बातों में आकर 23400 दूसरी बार भी भेज दिया. थोड़ी देर बाद जब अपना खाता का बैलेंस चेक किया तो अभय कुमार को ठगे जाने का एहसास हो गया. बताते चलें कि चार दिन पहले बरबीघा में भी सुशीला मेडिको नमक दुकानदार से इसी तरह ठगी की घटना को अंजाम दिया गया था

 

Please Share On