घर-घर पूजित अच्छत से दिया जा रहा निमंत्रण..22 जनवरी को दीपोत्सव के लिए लोगों को किया जा रहा प्रेरित

Please Share On

Barbigha:-आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए सनातन धर्म से जुड़े लोग लगातार लोगों को पूजित अक्षत घर-घर जाकर देते हुए निमंत्रण दे रहे हैं.बरबीघा नगर क्षेत्र में पिछले कई दिनों से हिंदू धर्म रक्षा मंच के महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुमन कुमारी द्वारा भी अपने समर्थकों के साथ अब तक हजारों लोगों को निमंत्रण दे दिया जा चुका है.

सुमन कुमारी बताती है कि वे सुबह 9:00 बजे ही घर से निकल जाती हैं. दिन भर घर घर जाकर लोगों को निमंत्रण पत्र और पूजित अक्षत का वितरण करती है. वे माताओ और बहनों से मिलकर राम जन्मभूमि में मंदिर निर्माण एवं भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी के बारे में विस्तार से जानकारी देती है.साथ ही आगामी 22 जनवरी को अपने-अपने घरों और मंदिरों में साफ सफाई के बाद विधिपूर्वक पूजा अर्चना करते हुए दीप प्रज्वलित कर दीपावली की तरह उत्सव मनाने का आग्रह करती दिखती है.



सुमन कुमारी ने बताया कि अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले श्री राम लाल प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में दर्शन के लिए लोगों को निमंत्रण देने का कार्य लगातार जारी है. उस दिन लोगों से गांव या मोहल्ले में स्थित किसी मंदिर में आस पड़ोस के राम भक्तों को एकत्रित कर भजन कीर्तन करने की अपील भी की जा रही है. सुमन कुमारी ने बताया कि 22 जनवरी 2024 देश के लिए एक ऐतिहासिक घड़ी होगी.500 वर्षों की लंबी लड़ाई और कई पीढियां की कुर्बानी के बाद प्राप्त इस दिन का इंतजार देश के हर एक सनातनी को है.

सुमन कुमारी ने बताया कि सुबह से शाम तक निमंत्रण देने के दौरान ऐसा लगता है कि वे जीवन का सबसे अच्छा कार्य कर रही है. उन्होंने सभी सनातनी से रामललला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर दीपोत्सव मनाकर विश्व को एक नया संदेश देने का आग्रह भी किया.

Please Share On