Barbigha-झोलाछाप चिकित्सक के चक्कर में पड़कर एक व्यक्ति को अपनी जान गंवानी पड़ गई.मृतक व्यक्ति की पहचान बरबीघा प्रखंड के रमजानपुर गांव निवासी जगदीश पासवान के 35 वर्षीय पुत्र सुधीर कुमार के रूप में किया गया है.वह जुगाड़ वाहन चला कर अपने तथा अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था. जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह उसे अचानक तेज बुखार आ गई थी.मृतक खुद गांव के एक झोला छाप चिकित्सक के पास दिखाने के लिए पहुंचा था.
जहां से सुई देने के बाद कुछ दवाई भी दी गई थी. लेकिन दोपहर में अचानक ज्यादा तबियत बिगड़ गई और वह घर में बेहोश हो गया. परिवार वालों द्वारा इलाज के लिए ई-रिक्शा के माध्यम से रेफर अस्पताल बरबीघा ले जाया गया.ड्यूटी पर तैनात डॉ रणधीर राज द्वारा देखते ही सुधीर कुमार को मृत घोषित कर दिया गया.
इसके बाद अस्पताल में परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे.हालांकि परिजनों को इसके बाद भी भरोसा नहीं हुआ.उसे एक निजी एंबुलेंस के माध्यम से बिहार शरीफ के एक निजी अस्पताल में ले गए लेकिन डॉक्टर ने वहां भी उसे मृत ही घोषित किया.ग्रामीणों ने बताया कि सुधीर कुमार को सही समय पर रेफरल अस्पताल बरबीघा ले जाया गया होता तो शायद उसकी जान बच जाती है.