शेखपुरा से चयनित बाल वैज्ञानिक पूर्वी भारत विज्ञान मेला के लिए रवाना

Please Share On

Barbigha:-विगत एस० सी० ई० आर० टी० पटना में आयोजित राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी से पूर्वी भारत विज्ञान मेला के लिए चयनित बाल वैज्ञानिक का समूह कोलकाता के लिए रवाना हो गया.
शेखपुरा जिला से कुल चाल बाल वैज्ञानिक का चयन पूर्वी भारत विज्ञान मेला के लिए हुआ था. जिसमें +2 उच्च विद्यालय बरबीघा के अंकुश कुमार और रुद्र राज, गोल्डन एरा साइंस क्लब से सम्यक राज तथा आदर्श विज्ञान क्लब से अनंगपाल जी शामिल है. रुद्र राज और आनंगपाल दोनों बरबीघा डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के पूर्ववर्ती छात्र हैं.ये सभी बाल वैज्ञानिक तैलिक बालिका उच्च विद्यालय बरबीघा के शिक्षक अमित कुमार के संरक्षण में कोलकाता के लिए रवाना हुए है.

बाल वैज्ञानिक तथा राज्य प्रतिनिधि रहे शिवम राज ने बताया की पूर्वी भारत विज्ञान मेला कोलकाता के बी०आई०टी०एम० में प्रत्येक वर्ष आयोजित होती है. जहाँ पूर्वी भारत के 6 राज्यो से चयनित 200 बाल वैज्ञानिक अपने अपने सोच एवं मॉडल के साथ हिस्सा लेते है.राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस जिला शाखा शेखपुरा के जिला समन्वयक आचार्य गोपाल जी ने बताया की सभी बच्चे अपनी प्रतिभा के अनुसार नई सोच लेकर नई थीम के साथ जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लिए थे. इसके बाद राजा स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में कुल 40 छात्रों में इनका चयन हुआ.



पुण: पटना में संवर्धन प्रशिक्षण के बाद 40 में से 30 बाल वैज्ञानिकों का चयन जोनल प्रतियोगिता के लिए किया गया.इसमें विद्यार्थियों के सहयोग के लिए प्लस टू उच्च विद्यालय के शिक्षक रामरंजन पांडे, पूनम कुमारी तथा गोल्डन इरा के शिवम कुमार और डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के अचिंत्य कुमार अचल हमेशा खड़े रहे. प्लस टू उच्च विद्यालय,डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल, गोल्डन एरा साइंस क्लब तथा आदर्श विज्ञान क्लब के समन्वयक को भी बहुत बहुत धन्यवाद.इन सभी बाल वैज्ञानिकों के उज्जवल भविष्य की मैं कामना करता हूं.

Please Share On