गांजा तस्करी पर रोक लगाने की जिला पुलिस लगातार कर रही छापेमारी बरबीघा में भी गांजा के साथ एक व्यक्ति हुआ गिरफ्तार

Please Share On

Barbigha-शेखपुरा पुलिस द्वारा गांजा तस्करी और उसके खरीद बिक्री पर रोक लगाने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार की देर संध्या भी टेक्निकल टीम और बरबीघा पुलिस की मदद से 780 ग्राम गांजा के साथ एक व्यक्ति को हटिया मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान नालंदा जिला के सारे थाना क्षेत्र अंतर्गत खेतलपुर गांव निवासी जनार्दन सिंह के पुत्र रजनीश कुमार के रूप में किया गया है.

इस संबंध में बरबीघा थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति थैला में गांजा लेकर बरबीघा बाजार की तरफ जा रहा है. इसके बाद हटिया मोड़ के पास पुलिस ने जांच अभियान चलाना शुरू किया. जांच के क्रम में हटिया मोड़ के पास पहुंचने के बाद रजनीश कुमार पुलिस को देखकर भागने लगा.पुलिस की सहायता से रजनीश कुमार को शिवपुरी मोहल्ले के पास से पकड़ लिया गया.



जांच करने पर उसके पास से उजला थैला में रखा 780 ग्राम गांजा 73 पीस मिट्टी का बना हुआ चिलम 190 पीस चिलम का गिट्टी और इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया गया. रजनीश कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर शनिवार को उसे जेल भेज दिया गया.

Please Share On