सोना लूट कांड में एक और अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार..तीन मिनट में लुटा था दो करोड़ का सोना.

Please Share On

Barbigha:-बीते 18 दिसंबर को बरबीघा के आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस बैंक से तीन मिनट के अंदर दो करोड़ के सोना के आभूषण लूट कांड के मामले में पुलिस ने एक और अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है.गिरफ्तार आरोपी की पहचान पटना जिला के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरियारपुर गांव निवासी धर्मेंद्र साव के पुत्र नीतीश कुमार के रूप में किया गया है.

मामले को लेकर बरबीघा थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नीतीश कुमार को शेखपुरा पुलिस ने बुधवार की रात्रि घर से ही धर दबोचा. कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद गुरुवार को आरोपी को जेल भेज दिया गया है. नीतीश कुमार के ऊपर बख्तियारपुर थाना में भी कई सारे आपराधिक मामले दर्ज हैं. इस लूट कांड में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.बताते चलें कि बरबीघा नगर क्षेत्र के श्री बाबू चौक के पास स्थित आर्शीवाद माइक्रोफाइनेंस बैंक से तीन मिनट के अंदर दो करोड रुपए मूल्य के सोने के जेवरात और दो लाख रुपया नगद हथियारबंद अपराधियों द्वारा लूट लिया गया था.



घटना के बाद पूरे जिले में सनसनी मच गई थी. खुद मुंगेर प्रमंडल के डीआईजी पंकज कुमार भी मामले की जांच पड़ताल के लिए पहुंचे.हालांकि जिले के तेज तर्रार पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा ने मामले का दो दिन के अंदर ही उद्बोधन करते हुए मास्टरमाइंड बैंक का मुख्य पर शाखा प्रबंधक कृष्ण मुरारी और सहायक शाखा प्रबंधक विकास कुमार को लुटे गए जेवरात के साथ गिरफ्तार कर लिया था.लूट की योजना बख्तियारपुर में बनाई गई थी. इस मामले में अभी पांच अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं.

Please Share On