Barbigha:-शेखपुरा जिले के प्रसिद्ध शिव मंदिरों में से एक बरबीघा के पंचबदन स्थान कुसेढ़ी शिव मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की व्यापक पैमाने पर तैयारी हो रही है. दरअसल इस मंदिर में पहले से पांच मुख वाले भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग विराजमान है. अब मंदिर का जीर्णोद्धार के उपरांत वहां नंदी बाबा का मूर्ति स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा.बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के पहल पर मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया है.
17 जनवरी को होने वाले इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मंत्री अशोक चौधरी के द्वारा भी विशेष पूजा अर्चना किया जाएगा. जानकारी देते हुए मंदिर समिति के अध्यक्ष कारू सिंह ने बताया कि पूजा में हजारों लोगों के शामिल होने की संभावना है.अब तक 4000 लोगों को निमंत्रण कार्ड भी भेजा जा चुका है. यही नहीं लगभग 10000 से अधिक लोगों के लिए प्रसाद के रूप में खाने-पीने की व्यवस्था भी की गई है.
आयोजन को सफल बनाने में पूर्व नगर अध्यक्ष अजय सिंह, बरबीघा राजनीति के चाणक्य माउर गाँव निवासी राजीव कुमार ,पिंजड़ी पंचायत के पूर्व मुखिया पवन किशोर, हरिशंकर कुमार छोटी, मनोज यादव,कांग्रेस नेता कारू सिंह, अमन कुमार, बीरन सिंह, संदेश कुमार, सुशील कुमार आदि लोग जुटे हुए हैं. यह सभी लोग क्षेत्र में घूम-घूम कर लोगों को पूजा में शामिल होने के लिए आमंत्रण भी दे रहे हैं. अजय सिंह ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत मंत्री अशोक चौधरी के द्वारा रुद्राभिषेक के साथ-साथ विशेष पूजा अर्चना की जाएगी.