Desk:-सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं, मेरी कोशिश है कि यह सूरत बदलनी चाहिए! कवि दुष्यंत कुमार की इस पंक्ति को अक्षरशः सच साबित करते हुए नवादा के लोकप्रिय सांसद चंदन सिंह ने नवादा के शहीद के परिवार को पांच लाख की आर्थिक मदद करके बता दिया कि हंगामा खड़ा करने से सूरत नहीं बदलती है.दरअसल बुधवार को लोजपा सांसद चंदन सिंह नवादा के वारसलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नारोंमुरार गांव के रहने वाले शहीद चंदन के परिवार से मिलने के लिए पहुंचे थे.
शहीद चंदन के पिता से उन्होंने काफी देर तक बैठकर उनके सुख-दुख को लेकर बातचीत किया. इसके बाद शहीद चंदन के पिता को सांसद के द्वारा पांच लाख रुपये का चेक भी सोपा गया.इस अवसर पर सांसद ने कहा कि चंदन की शहादत देश के लिए अपूरणीय क्षति है.शहीद चंदन केवल हम नवादा वासियों के ही नहीं बल्कि देशवासियों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे. वहीं नीतीश सरकार पर भी उन्होंने बरसते हुए कहा कि देश के लिए प्राणों की आहुति देने वाले शहीद को राज्य सरकार द्वारा तरजीह नहीं देना उनकी आमानवीय संवेदना को दर्शाता है.
अभी तक मुख्यमंत्री शहिद के परिवार से ना तो मिले और ना ही किसी प्रकार की सहायता राशि की घोषणा की है. उन्होंने बताया कि शहीद चंदन सिंह की परिवार की माली हालत काफी खराब है.वह अपने परिवार का इकलौता उम्मीद का किरण था जो देश के लिए शहीद हो गया. उनके परिवार के पास कुल पूंजी के नाम पर केवल कुछ डिसमिल जमीन है.ऐसे में सरकार को उनके परिवार की मदद करनी चाहिए.
बताते चले कि कुछ दिन पहले आतंकवादी हमले में चंदन कुमार बॉर्डर पर शहीद हो गए थे. कई दिनों के कड़ी मशक्कत के बाद उनका पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचा था.उस समय भी सांसद पीड़ित परिवार से मिलने के लिए पहुंचे थे. लेकिन कुछ आसामाजिक तत्वों द्वारा उनका विरोध कर दिया गया था.हालांकि सांसद चंदन सिंह ने कहा कि नवादा की जनता हमारे लिए भगवान है.हमें इस बात का कोई दुख नहीं है. मेरी पूरी संवेदनाएं शाहिद के परिवार के साथ है और मैं आगे भी परिवार का हर संभव मदद करता रहूंगा.मैं हमेशा नवादा लोकसभा के विकास के साथ-साथ लोगों के सुख-दुख में शामिल होने का प्रयास करता रहता हूं.