छापेमारी करने गई बिजली कर्मियों के साथ हुआ मारपीट..पुलिस जांच में जुटी

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के सामाचक मोहल्ला में शुक्रवार को बिजली चोरी को लेकर छापेमारी करने गई बिजली कर्मियों के साथ उपभोक्ताओं द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना में सहायक विद्युत अभियंता राहुल कुमार कनीय विद्युत अभियंता रवि रंजन कुमार सहित कई बिजली कर्मी घायल हो गए.मामले को लेकर बरबीघा के मिशन ओपी थाना में सहायक विद्युत अभियंता के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन भी दिया गया है.

घटना के संबंध में सहायक विद्युत अभियंता ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर विभाग के कर्मियों द्वारा बिजली चोरी को लेकर सामाचक मोहल्ले में छापेमारी अभियान चलाई जा रही थी. छापेमारी का नेतृत्व जमुई के एसी सुधीर चौधरी के साथ-साथ एसटीएफ की टीम कर रही थी. इस दौरान स्व० भुवनेश्वर यादव के पुत्र प्रकाश यादव द्वारा मोहल्ले में चलाई जा रही आटा चक्की मिल का भी निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि उपभोक्ता के द्वारा मीटर बायपास के जरिए बिजली का उपयोग कर मील चलाया जा रहा है.



बिजली कर्मियों ने सबूत के तौर पर जैसे ही मीटर बायपास का मोबाइल में वीडियो बनाना शुरू किया प्रकाश यादव के साथ-साथ उसका पूरा परिवार उग्र हो उठा.वरीय पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य कर्मियों के साथ मारपीट भी किया जाने लगा. यही नहीं बिजली कर्मियों को बाइक समेत बंधक बनाने का भी प्रयास किया गया.हालांकि जूनियर इंजीनियर द्वारा तुरंत मिशन ओपी थाना को सूचना दिया गया.मौके पर मिशन ओपी थाना पहुंची तब सभी बिजली कर्मियों को सकुशल छुड़ाया जा सका.जूनियर इंजीनियर ने बताया कि बिजली चोरी के कारण विभाग को 241893 रुपए की राजस्व की हानि हुई है.

यही नहीं उपभोक्ता के द्वारा सरकारी काम में बाधा भी डाला गया है.उन्होंने बताया कि पुलिस के सामने भी प्रकाश यादव ने जमकर बिजली कर्मियों के साथ गाली गलौज किया.यहीं नही विभाग द्वारा जप्त किया गया मीटर को भी लाने नहीं दिया गया. मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए बरबीघा थाना में आवेदन दिया गया है. वहीं थाना प्रभारी निक्की रानी ने बताया कि पुलिस को आवेदन प्राप्त हुआ है.घटना की पूरी तरह से जांच पड़ताल की जा रही है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Please Share On