दिशा की बैठक में खूब गरजे सांसद चंदन सिंह..प्रमुखता से छाया रहा बरबीघा विधानसभा का मुद्दा

Please Share On

Barbigha:-समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में जिला निगरानी एवं अनुसरण समिति की बैठक आयोजित की गई.इस बैठक के दौरान कई मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया.नवादा सांसद सह-अध्यक्ष जिला निगरानी एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) शेखपुरा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में राज्यसभा सांसद शंभू शरण पटेल,एमएलसी अजय कुमार सिंह भी उपस्थित रहें. बैठक के प्रारंभ में जिला पदाधिकारी जे प्रियदर्शिनी द्वारा प्रतीक स्वरूप पौधा देकर सभी का स्वागत किया गया। सर्वप्रथम सांसद द्वारा पिछले बैठक में उठाये गये मुद्दे एवं निदेशों के अनुपालन की समीक्षा की गई।

इस संदर्भ में उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत दिये गये लक्ष्यों के अनुरूप 98.33 प्रतिशत आवास पूर्ण करा लिये गये है। साथ ही इस योजना के अंतर्गत वैसे योग्य परिवार जिनका नाम प्रतीक्षा सूची में नहीं है उनके लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना प्रारंभ की गई है. सांसद द्वारा बरबीघा नगर परिषद् क्षेत्र में एकत्रित किये गये कचरे का उचित तरीके से निष्पादन का मुद्दा उठाया गया.जिसके संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद् बरबीघा द्वारा प्रतिवेदित किया गया कि उक्त कार्य हेतु स्थल देख लिया गया है.वहॉ तक पहुॅच के लिए एप्रोच रोड बनाने का डीपीआर 15 दिनों के अंदर तैयार कर जल्द ही उचित माध्यम से कचरे का निष्पादन प्रारंभ कर दिया जायेगा.



सांसद द्वारा बरबीघा अंचल के नारायणपुर मौजा में धरने पे बैठे किसानों को अबिलम्ब उचित मुजाबजा देने के साथ फसल क्षति की भी भरपाई का भी अनुरोध किया गया.पिछले वर्ष जिले में पेयजल की समस्या को देखते हुये सांसद द्वारा सभी खराब पड़े चापाकल, नल-जल योजना अंतर्गत स्थापित किये गये मोटरों को प्राथमिकता देकर प्रारंभ कराने का अनुरोध किया गया.
राज्यसभा सांसद द्वारा छठियारा पंचायत में विद्युत कनेक्शन का मुद्दा उठाया गया एवं जिले में आयुष्मान् कार्ड बनने की प्रगति पर चर्चा की गई,.जिसके आलोक में पंचायतवार शिविर लगाकर इसकी प्रगति को और बढ़ाने का निदेश दिया गया।.वर्तमान में 3.36 लाख लक्ष्य के विरूद्ध 89 हज़ार कार्ड बनाया गया है.

बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला खनिज फंड से सदर अस्पताल शेखपुरा एवं रेफरल अस्पताल बरबीघा में शीघ्र ही लिफ्ट की व्यवस्था प्रारंभ की जायेगी. साथ ही बरबीघा रेफरल अस्पताल में दीदी की रसोई भी खोलने पर भी विचार किया जा रहा है.
बरबीघा एवं शेखपुरा शहर में जाम की समस्या को लेकर ट्रेफिक पुलिस की प्रतिनियुक्ति करने, बरबीघा रेफरल अस्पताल मैं अल्ट्रासाउंड की तत्काल व्यवस्था करना, नगर क्षेत्र में तीन जगह पर डीलक्स शौचालय का निर्माण, श्री बाबू चौक से गंगटी मोड़ तक बाईपास के दोनों किनारे वृक्षारोपण का कार्य, मुख्य बाजार में डिवाइडर का निर्माण करने आदि का मुद्दा छाया रहा.

इसके अलावा रेफरल अस्पताल बरबीघा के आगे बने जर्जर दुकानों के जीर्णोद्धार की बात भी उठाई गई. जिस पर डीएम ने भवन निर्माण विभाग के पदाधिकारी को कमेटी गठित कर जांच उपरांत उचित कदम उठाने का निर्देश दिया है. इसके अलावा बरबीघा विधानसभा में बंद पड़े नलकूपों को चालू करने बिजली व्यवस्था में सुधार के साथ-साथ आवश्यक जगह पर तत्काल चापाकल करने का निर्देश भी दिया गया है. इस बैठक में समाजसेवी तथा लोचपन नेता मधुकर कुमार उर्फ डॉक्टर साहब अविनाश कुमार काजू, अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर फैजल अरशद,मुखिया डॉक्टर दीपक कुमार, साधना देवी, बेबी देवी, हरेंद्र राउत, हीरालाल सिंह पूर्व सरपंच अजय सिंह सहित काफी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया.

Please Share On