Barbigha:- विभिन्न मांगों को लेकर बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के लाला बाबू चौक(थाना चौक) के पास मंगलवार को एकदिवसीय धरना दिया जाएगा.यह धरना न्यायिक जन संघर्ष मोर्चा आजाद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मउदय कुमार की अगुवाई में दिया जाएगा.
जानकारी देते हुए धर्मउदय कुमार ने बताया कि बरबीघा को अनुमंडल बनाने, खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाने, रेफरल अस्पताल बरबीघा में अल्ट्रासाउंड की सुविधा अभिलंब चालू करने सहित अन्य मांगों को लेकर यह एक दिवसीय धरना दिया जाएगा.उन्होंने बताया कि बरबीघा को अनुमंडल बनाने के नाम पर जनता को लगातार ठगा जा रहा है. खुद मुख्यमंत्री बहुत पहले ही अनुमंडल बनाने की घोषणा तक कर चुके हैं.लेकिन आज तक इसे अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका.वही बरबीघा ही नहीं बल्कि आसपास के दर्जनों गांव का लाइफ लाइन माने जाने वाले रेफरल अस्पताल बरबीघा में पिछले चार वर्षों से अल्ट्रासाउंड की सुविधा ठप पड़ी हुई है.
हर बार जिलाधिकारी और सिविल सर्जन के द्वारा जल्द से जल्द अल्ट्रासाउंड सुविधा चालू करवाने का आश्वासन दिया जाता है.लेकिन आज तक चालू नहीं हो पाया है. यही नहीं रवि फसल के मौसम में खाद की कालाबाजारी भी काफी बढ़ जाती है.ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के परेशान किसान ब्लैक में ऊंचे दामों पर खाद खरीदने के लिए विवस हो जाते हैं.इस तरह के कई ऐसे ज्वलंत मुद्दे हैं, जिसके कारण बरबीघा का विकास रुका हुआ है.इस धरना में न्यायिक जन संघर्ष मोर्चा आज़ाद के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा क्रांतिकारी नेता कन्हैया कुमार बादल भी शामिल होंगे.
कन्हैया कुमार बादल ने कहा कि हमारा संगठन लगातार मजलूमों की आवाज बनता रहा है.पिछले 22 दिनों से मैं खुद बरबीघा में चल रहे किसान आंदोलन का अगुवाई कर रहा हूं. बरबीघा में व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने के लिए संगठन के तले अब लंबी लड़ाई लड़ी जाएगी.