Barbigha:- जिले के बरबीघा प्रखंड के कुसेढी गांव में स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर बाबा पंचबदन स्थान में सोमवार से भव्य कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान शुरू हो गया.तीन दिनों तक चलने वाले इस अनुष्ठान में नंदी बाबा का प्राण प्रतिष्ठा के साथ भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के द्वारा विशेष पूजा अर्चना भी की जाएगी. सोमवार को बनारस से पधारे विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा वैदिक मित्रों के साथ अग्नि प्रकट कर अनुष्ठान की शुरुआत की गई.
वही सुबह में कलश यात्रा में आसपास से सैकड़ो की संख्या में महिलाएं शामिल हुई थी. मंदिर में स्थित कुआं से जल भरकर निकाली गई कलश यात्रा का पूरे गांव में भ्रमण कराया गया. इस अनुष्ठान को सफल बनाने में बरबीघा के पूर्व नगर अध्यक्ष अजय कुमार, पूर्व मुखिया पवन किशोर चुन्नू, मंदिर समिति के अध्यक्ष कारु सिंह, समाजसेवी अरविंद कुमार, हरिशंकर कुमार छोटी, मनोज यादव, असरफी मांझी, सुधीर कुमार सहित काफी संख्या में लोग पिछले कई दिनों से लगे हुए हैं.
पूर्व नगर अध्यक्ष ने बताया कि बुधवार को भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के द्वारा रुद्राभिषेक भी किया जाएगा. मंत्री के निजी प्रयास से ही मंदिर के प्रांगण में एक अतिथिशाला निर्माण के आधारशिला भी रखी जाएगी. वही मंदिर समिति के अध्यक्ष कारू सिंह ने बताया कि आम जनमानस के सहयोग से मंदिर का जीर्णोद्धार करने के साथ-साथ नंदी बाबा का प्राण प्रतिष्ठा किया जा रहा है. मंदिर के जीर्णोद्धार में मंत्री अशोक चौधरी जी का भी काफी सहयोग मिला है.
उनके द्वारा पांच मुख बाले शिवलिंग का चांदी का बनाया हुआ छत्र और नाग इत्यादि से सिंगार किया गया है.सावन के महीने में हर साल बढ़ रहे भीड़ को देखते हुए जिला अभिषेक के लिए अरघा भी लगाया गया है. यही नहीं मंदिर को पर्यटन के रूप में विकसित करने के लिए मंत्री अशोक चौधरी द्वारा पहल करने की बात भी कही गई है.