सरकारी तालाब की अवैध खुदाई का ग्रामीण ने जताया विरोध..भागे रेलवे कर ठेकेदार और ट्रैक्टर चालक..मुखिया को मिली अधिकारी से जेल भेजने की धमकी

Please Share On

Barbigha:-निर्माणाधीन रेललाइन पर मिटटी भराई के नाम पर रेलवे के ठेकेदारों द्वारा सरकारी तालाबों खुदाई कर लाखों का खेल खेला जा रहा है.बिना किसी मानक के तालाबों को खोद कर मिट्टी को बेचने का काम पिछले चौबीस दिनों से जारी है.तालाब की मिट्टी बेंचे जाने से नाराज ग्रामीणों ने बरबीघा प्रखंड के तोयगढ़ गाँव मे सोमबार को विरोध करते मिट्टी खुदाई के कार्य पर रोक लगा दिया. ग्रामीण के विरोध के बाद बरबीघा प्रखंड के तोयगढ़ और छोटी इस्माइलपुर गांव में सरकारी तालाब की खुदाई कर रहे ठेकेदार गाड़ी सहित भाग निकले.

दरअसल नारायणपुर मौजा में निर्माणाधीन रेल लाइन पर मिट्टी भराई का कार्य लगातार जारी है.रेलवे के मुख्य ठेकेदार ने मिट्टी लाने की जिम्मेदारी क्षेत्र के कुछ स्थानीय ठेकेदारों को दे रखी है.स्थानीय ठेकेदारों द्वारा कुछ पदाधिकारी की मिली भगत से ग्रामीणों को झूठा सरकारी आदेश का प्रति दिखाकर सरकारी तालाब पिछले चौबीस दिनों से तालाब खुदाई की जा रही थी. अब तक लाखों की मिट्टी का खुदाई किया जा चुका है.सोमवार को जैसे ही इस बात की भनक ग्रामीणों को लगी लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया.



ग्रामीणों को दिखाया गया झूठा सरकारी आदेश

तोयगढ़ गांव में सरकारी तालाब की खुदाई का विरोध कर रहे किसान अरविंद सिंह ने बताया कि खुदाई के दूसरे तीसरे दिन ही उन्होंने ठेकेदार को कार्य करने से रोका था. इसके बाद ठेकेदार के द्वारा गाँव बालो को अंचलाधिकारी द्वारा आदेश देने का झूठा सरकारी आदेश का कागज दिखा दिया गया.कुछ दिनों के बाद जब ग्रामीणों ने पुनः इस बात की जांच पड़ताल की तो पता चला कि किसी प्रकार का कोई सरकारी आदेश नहीं दिया गया है.वही ग्रामीणों का दावा है कि खुद बरबीघा के जिलाधिकारी भुनेश्वर यादव द्वारा भी खुदाई स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों से खुदाई करने देने की बात कही गई थी.वही अंचलाधिकारी ने ग्रामीणों के आरोपो को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने सरकारी तालाब की खुदाई का किसी प्रकार का कोई आदेश निर्गत नहीं किया है.खुदाई पर रोक लगाने संबंधित सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर वे रोक लगाएंगे तो जिलाधिकारी का कोपभाजन का शिकार होना पड़ेगा.

ग्रामीणों ने ठेकेदार से पदाधिकरियो की मिली भगत का लगया आरोप

खुदाई कार्य का विरोध कर रहे तोयगढ़ गाँव के ग्रामीण बिट्टू कुमार, मंटू कुमार,पूर्व मुखिया राजकुमार सिंह, शंभू सिंह, अरविंद सिंह इत्यादि ने आरोप लगाया कि खुदाई स्थल पर सीईओ का आना और ग्रामीणों को कार्य में बाधा न डालने का बात कहना,फिर बाद में मुकर जाना कहीं ना कहीं ठेकेदार के साथ पदाधिकारी की मिली भगत होने का इशारा करता है. ग्रामीण ने आरोप लगाया कि ठेकेदार द्वारा लगातार सीईओ, एसडीओ और एडीएम से आदेश होने की बात कह खुदाई का कार्य किया जाता रहा.टेलीफोन पर पदाधिकारी को कई बार सूचित किया गया लेकिन किसी ने जांच करना भी जरूरी नहीं समझा. ग्रामीणों ने बताया की खुदाई के दौरान कहीं कहीं 10 से 15 फीट तक तालाब को गड्ढा कर दिया गया है.

कोर्ट में केस करने की कहानी बात

ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार को इस संबंध में जिलाधिकारी, खनन विभाग, बिहार सरकार के प्रधान सचिव सहित अन्य पदाधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की जाएगी. अगर ग्रामीणों के आवेदन पर कार्रवाई नहीं हुई तो हम किसान सामूहिक रूप से हाई कोर्ट में याचिका दायर कर अवैध खुदाई के खिलाफ ठेकेदार और पदाधिकारी के ऊपर मुकदमा करेंगे.जिला प्रशासन ने हम लोगों को अंधेरे में रखकर ठेकेदार को लाभ पहुंचाने का काम किया है.

तालाब में गड्ढे को दिखाते ग्रामीण

*मालदह पंचायत के मुखिया को एक अधिकारी ने दिया धमकी*

दूसरी तरफ मालदह पंचायत के छोटी इस्माइलपुर गांव के सरकारी तालाब में हो रहे अवैध मिट्टी खुदाई का पंचायत मुखिया पति सुधीर कुमार द्वारा भी विरोध किया गया. सुधीर कुमार ने आरोप लगाया विरोध के बाद कार्य रुकने के पश्चात बरबीघा के एक अधिकारी  द्वारा टेलीफोन के माध्यम से सभी योजनाओं में जांच कर कर जेल भेजने की धमकी तक दी गई है.मुखिया प्रतिनिधि ने आरोप लगाया कि अवैध खुदाई पर रोक करने की बजाय राजस्व अधिकारी ठेकेदार का पक्ष ले रहे थे.वहीं राजस्व अधिकारी ने आरोपो को खारिज करते हुए बताया कि मैं सुधीर कुमार से लिखित रूप से शिकायत देने के बाद कार्रवाई करने की बात कही थी.ऐसे ही मनमाने तरीके से कहीं भी किसी भी कार्य को रोका नहीं जा सकता है.

*मामले पर अनुमंडल अधिकारी ने भी जाहीर अनभिगज्ञता*

पूरे मामले पर प्रभात खबर के संवाददाता उमेश कुमार ने जब अनुमंडल अधिकारी से अवैध खनन के बारे में पूछताछ किया तो वह भी मामले पर अनजान दिखे. उन्होंने कहा कि रेलवे के ठेकेदार कहां से मिट्टी ला रहे हैं,उन्हें जानकारी नहीं है. सरकारी तालाबों की हो रही खुदाई के सवाल उन्होंने कहा कि अगर ऐसी बात है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

Please Share On