Barbigha:-एनएमओ यानी कि नेशनल मेडिकल आर्गेनाइजेशन के तरफ से पूरे हिंदुस्तान में मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाता रहा है. इसी कड़ी के तहत शेखपुरा जिला में भी चार जगह नगर क्षेत्र के बुधौली बाजार,माने,चकन्द्रा तथा मड़पसौना में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया.इस आयोजन को सफल बनाने में नेशनल मेडिकल आर्गेनाइजेशन के सदस्य तथा सेवा भारती संगठन के जिला अध्यक्ष वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर आनंद कुमार (जनरल फिजिशियन) की भूमिका काफी सराहनीय रही.
बुधौली बाजार के आंगनबाड़ी केंद्र पर आयोजित मुफ्त चिकित्सा शिविर में उनके द्वारा सैकड़ो मरीजों का इलाज किया गया. शिविर में आने वाले लोगों का मुफ्त बीपी शुगर, खून जांच इत्यादि करते हुए दवाइयां भी दी गई.माने में आयोजित शिविर में आईजीआईएमएस की वरिष्ठ डॉ तथा वर्तमान में बिहार शरीफ के संत कबीर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में अपनी सेवा दे रही स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रानी के द्वारा जबकि मड़पसौना में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ नंदकिशोर द्वारा अपनी सेवा दी गई.
इस संबंध में डॉक्टर आनंद कुमार ने बताया कि नेशनल मेडिकल ऑर्गनाइजेशन द्वारा आम लोगों तक बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की उद्देश्य से लगातार इस तरह का कैंप लगवाया जाता है. रविवार को लगाएंगे चार जगह पर मेडिकल कैंप में हजारों लोगों का निशुल्क इलाज किया गया.उन्होंने बताया कि संगठन का सदस्य और सेवा भारतीय संगठन का अध्यक्ष होने के नाते मेरे द्वारा पूरी जिम्मेदारी से लोगों का ईमानदारी पूर्वक इलाज किया है.
डॉ आनंद कुमार ने बताया कि इस शिविर के उपरांत अगर कोई भी व्यक्ति संबंधित चिकित्सक से आगे भी चिकित्सीय लाभ लेना चाहता है तो वह बिहारशरीफ के खंदक मोड पर स्थित संत कबीर मल्टी स्पेशलिटी स्थित अस्पताल में संपर्क कर सकते हैं. उक्त अस्पताल में सभी डॉक्टरों की सेवा उपलब्ध रहती है.