बरबीघा में अल्ट्रासाउंड सेवा का डीएम ने किया उद्घाटन..अस्पताल के प्रभारी का किया बेहतर कार्य के लिए प्रशंसा

Please Share On

Barbigha-लगभग चार वर्षों से अधिक समय से रेफरल अस्पताल बरबीघा में बंद पड़े अल्ट्रासाउंड सेवा फिर बहाल हो गई.मंगलवार को अल्ट्रासाउंड सेवा का उद्घाटन जिला अधिकारी जे. प्रियदर्शनी और सिविल सर्जन अशोक कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया.इस मौके पर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ फैजल अरशद, अस्पताल के मैनेजर त्रिलोकी नाथ पांडे, चिकित्सक डॉक्टर आनंद कुमार, साकेत भारती, नूर फातिमा, रितु कुमारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी मौजूद रहे.

उद्घाटन से पूर्व अस्पताल पहुंचते ही डीएम का प्रभारी चिकित्सकता अधिकारी द्वारा बुके और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉक्टर फैजल अरशद ने बताया कि जिलाधिकारी के पहल पर फिलहाल सप्ताह में एक दिन के लिए अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था शुरू की गई है. प्रत्येक बुधवार को जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड करने वाले टेक्नीशियन के द्वारा ही बरबीघा में अल्ट्रासाउंड किया जाएगा.



इसके अलावा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत हर माल लगने वाले शिविर में भी यह सुविधा निशुल्क उपलब्ध रहेगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही नियमित रूप से अल्ट्रासाउंड सेवा शुरू करने की पहल विभागीय स्तर पर भी की जा रही है.

उद्घाटन के बाद जिलाधिकारी द्वारा रेफरल अस्पताल बरबीघा का निरीक्षण भी किया गया. अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं पर संतोष जताते हुए उन्होंने कहा कि आम लोगों के लिए यह अस्पताल बेहतर तरीके से काम कर रहा है.अस्पताल के सही ढंग से संचालन में रेफरल अस्पताल बरबीघा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर फैजल अरशद के साथ सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की भूमिका काफी सराहनीय है.

Please Share On