Barbigha:-पिछले कुछ दिनों से चल रही शीत लहर से हाड़ कंपकंपा रही है. पिछले चार दिनों से तो सर्दी ने छक्के छुड़ा रखे हैं.अलाव के सहारे ही दिन बीत रहा है.चार दिन बाद मंगलवार को हल्की धूप खिलने से लोगों को कुछ राहत मिली. मंगलवार दोपहर करीब दो बजे सूर्यदेव के दर्शन हुए, लेकिन धूप में गर्माहट कम थी. दोपहर करीब दो बजे धूप तेज हुई तो लोगों को सर्दी से राहत मिली. लोगों ने धूप का आनंद लिया, लेकिन जैसे-जैसे शाम होने लगी वैसे-वैसे सूरज भी बादलों की ओट में छिपने लगा.
शाम पांच बजे के बाद फिर सर्दी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया. मंगलवार को भी सुबह से शीत लहर के साथ घने कोहरे ने जन जीवन प्रभावित कर दिया.दो दिन पूर्व दोपहर बाद लगा कि शायद मौसम खुलने के साथ-साथ ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी, लेकिन मंगलवार को सुबह से ही चारों ओर कोहरा छाया रहा. सुबह से लेकर दोपहर तक कोहरे का प्रकोप रहा. दोपहर बाद आसमान में कोहरे की धुंध छा गई.इस बीच दो बजे के आसपास हल्की धूप खिली तो लोगों को राहत मिली, लेकिन कुछ देर ही धूप का असर रहा.
उसके बाद सुन्न के साथ-साथ शीतलहर का सिलसिला जारी रहा।. कोहरे के चलते सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए तो जनजीवन प्रभावित रहा. कहा जाए तो कोहरा और ठंड बढ़ने से सड़कों पर आवाजाही कम रही. शेखपुरा जिले में तापमान 7 डिग्री के आसपास पहुंच चुका है.ऐसे में लोग आवश्यक कार्यो से ही घर से बाहर निकल रहे हैं.नगर क्षेत्र में जहां नगर परिषद वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में अंचल के द्वारा जगह-जगह अलाव के लिए लकड़ी की व्यवस्था की जा रही है. घरों में भी लोग ठंड से बचने के लिए अलाव ताप रहे हैं.