दूसरे दिन भी बरबीघा में निकाला गया भव्य जुलूस..समाजसेवी विलास यादव ने भक्तों के बीच बांटा भगवा वस्त्र

Please Share On

Barbigha:-अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद क्षेत्र में भक्ति का माहौल लगातार देखने को मिल रहा है.बुधवार की संध्या भी बरबीघा नगर क्षेत्र के मिशन चौक पर स्थित महावीर मंदिर की तरफ से भव्य राम जुलूस निकाला गया.मौके पर उपस्थित सैकड़ो राम भक्तों के बीच समाजसेवी विलास यादव के द्वारा भगवा वस्त्र का भी वितरण किया गया.

मंदिर के पास से निकलकर जुलूस देर शाम तक रामपुर सिंडाय, बुल्लाचक, गोलापर आदि मोहल्ले में घूमता रहा. इस दौरान राम भक्त डीजे पर बज रहे भक्ति गाने पर जमकर जय श्री राम के नारे लगाते रहे. इस संबंध में विलास यादव ने बताया कि महावीर मंदिर के प्रांगण में 22 जनवरी को ही अखंड रामधुनी कीर्तन का आयोजन किया गया था. 23 जनवरी बुधवार की संध्या अखंड कीर्तन का समापन होने पर शहर में भव्य जुलूस निकाला गया.



उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होना देश के लिए एक ऐतिहासिक पल रहा है. आज पूरा विश्व सनातन धर्म का लोहा मान रहा है.सनातन धर्म मानने वाले लोग हमेशा विश्व की कल्याण की भावना मन में रखते हैं. इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष हीरालाल सिंह,तरुण कुमार, संतोष कुमार,मोनू कुमार, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

Please Share On