
Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के माउर ग्राम में समाजसेवी सुरेश प्रसाद सिंह और स्थानीय वार्ड पार्षद प्रसून कुमार भल्ला के सहयोग से सैकड़ो गरीब बुजुर्ग के बीच कंबल का वितरण किया गया.कड़कड़ाती ठंड में कंबल पाकर गरीबों बुजुर्गों के चेहरे खुशी से खिल उठे.कंबल वितरण के दौरान समाजसेवी ने सुरेश प्रसाद सिंह ने कहा कहा कि गरीबों व असहायों को मदद करना मेरी नियती में शामिल है.

उन्होंने कहा कि मैंने यह निश्चय किया कि जितना हो सके मैं अब असहायों को ठंड से मरने से बचाऊंगा. तबसे मैं सार्वजनिक स्थलों पर घूम घूम कर जरूरतमंद असहायों के बीच गर्म कपड़े व कंबल का वितरण कर रहा हूं.उन्होंने कहा की उम्र के अंतिम पड़ाव पर मैं पहुंच चुका हूं. लेकिन भगवान जब तक सांस दे रखा है तब तक हर साल गरीबों के बीच कंबल का वितरण करता रहूंगा.वही प्रसून कुमार भल्ला ने कहा कि गरीब और असहाय की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है.


इस भयंकर शीतलहर में कई ऐसे गरीब परिवार होते हैं जो कंबल और रजाई खरीदने में और असक्षम होते हैं. समाज के समृद्ध लोगों को ऐसे लोगों का ख्याल रखना भी नैतिक जिम्मेदारी बन जाता है. छोटे-छोटे सहयोग से ऐसे लोगों की चेहरे पर खुशियां देखने को मिलती है.
