संत मेरिस स्कूल के दो छात्रों ने नेशनल टीम में जगह बनाकर बिहार का नाम किया रौशन

Please Share On

बरबीघा:-जिले के बरबीघा स्थित प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान संत मेरीस स्कूल के दो छात्रों का नेशनल खो-खो टीम के लिए चयन हुआ है.दरसअल कला संस्कृति एवं युवा विभाग पटना के तत्वाधान में 67वां अंतर-विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बेतिया और लखीसराय में किया गया था. जिसमें संत मेरिस इंग्लिश स्कूल बरबीघा के वर्ग नवम के छात्र साकेत कुमार एवं वर्ग षष्ठ की छात्रा लक्की राज ने शानदार प्रदर्शन किया. जिसके उपरांत इन दोनों खिलाड़ियों का नेशनल खो-खो टीम में चयन किया गया. अब यह दोनों छात्र एवम छात्रा बिहार के खो-खो टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे.

ज्ञातव्य हो की नेशनल स्तर पर खो-खो खेल का आयोजन झारखंड राज्य की राजधानी रांची के खेल गांव मैदान में आगामी 31 जनवरी से 4 फरवरी तक आयोजित की जाएगी.बिहार से बालक एवं बालिका वर्ग से बारह-बारह खिलाड़ियों सहित कुल 24 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. जिसमें संत मेरिस के दो खिलाड़ी साकेत कुमार एवं लक्की राज रांची के खेल गांव में अपना जलवा बिखरने के लिए तैयार है.



बिहार टीम को इन दोनों खिलाड़ियों से काफी उम्मीदें हैं. इस मौके पर संत मेरिस के प्राचार्य प्रिंस पीजे निर्देशिका दीप्ति केएस खेल प्रशिक्षक सह खो-खो कोच शरद कुमार एवं ताइक्वांडो टीम के कोच किरण कुमारी ने चयनित बच्चों को बधाई देते हुए दोनों के उज्जवल भविष्य की कामना की.

Please Share On