Barbigha:-जिले के बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर-18 बलवापुर गांव में तीन दिन पूर्व एक लड़की की रेप कर हुई हत्याकांड की घटना के बाद पीड़ित परिवार से मिलने के लिए गुरुवार को भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार पहुंचे.मृतका के पिता से मिलकर उन्होंने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहां की यह घटना समाज के ऊपर एक कलंक है.महज तेरह साल की युवती का रेप के बाद गला घोट कर हत्या की घटना ने पूरे बिहार को झकझोर कर रख दिया है.
मैं जिला प्रशासन से इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोषियों की जल्द से जल्द पहचान कर स्पीडी ट्रायल के तहत फांसी देने की मांग करता हूं. उन्होंने कहा कि परिवार बेहद गरीब है.गरीबी के कारण परिवार कोर्ट कचहरी तक जाने में भी असक्षम है. परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए सोशल मीडिया पर उनकी मदद के लिए मुहिम भी चलाई जाएगी. आशुतोष कुमार द्वारा खुद तत्काल ₹5000 की आर्थिक सहायता भी परिवार को की गई.
वहीं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और बिहार सरकार पर निशाना चाहते हुए उन्होंने कहा कि यही घटना अगर किसी रसूखदार की बेटी के साथ होती तो पूरे बिहार में हाय तौबा मच जाती. बड़े-बड़े चैनल वाले दिन रात खबर को दिखाते रहते. लेकिन एक गरीब की बेटी के साथ हुई इस भिवत्स घटना पर सभी लोगों ने मौन साध लिया है. घटना पर किसी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं देना या दर्शाता है कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, मंत्री के साथ-साथ बिहार सरकार की संवेदना मर चुकी है.जाति की राजनीति करने वाले नेता भी अभी तक गरीबों के दरवाजे पर नहीं पहुंचे हैं. महागठबंधन के सरकार में यह घटना होती है तो जंगल राज का हावाला दिया जाता, लेकिन एनडीए गठबंधन में घटित हुई इस घटना पर सभी राजनेता चुप्पी साधे हुए हैं.
उन्होंने खुले मन से ऐलान किया कि परिवार को न्याय दिलाने के लिए आर्थिक सहायता के साथ-साथ कानूनी सहायता भी प्रदान की जाएगी.परिवार के लिए मुफ्त में वकील की सुविधा भी प्रदान की जाएगी.जरूरत पड़ी तो सड़क पर उतरकर पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन भी किया जाएगा.घटना में केवल बेटी का परिवार ही नहीं बल्कि पूरा बिहार का कलंकित है. इस मौके पर राष्ट्रीय जन जन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश कुमार टुना पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल कुमार राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अंकित चंद्रयान, सिकंदर सिंह,गौतम कुमार, चुन्नू सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे.