Barbigha:-मुंगेर प्रक्षेत्र के राजद एमएलसी अजय कुमार सिंह के द्वारा बरबीघा में भी लगातार विकास कार्यों को गति देने का काम किया जा रहा है. पिछले वर्ष जहां कई छोटे-मोटे नहर और पइन का पुनरुद्धार कराया गया वहीं अब लगभग एक दर्जन सड़क के निर्माण के लिए सरकार के पास अनुशंसा पत्र भेजा गया है.
जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि बरबीघा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बरबीघा प्रखंड में पाक मिडिल स्कूल से काजीफत्तूचक गाव तक, अहियापुर गांव मोहनपाल मोड़ से अहियापुर मिडिल स्कूल तक, जाफरपुर गांव में पीडब्लूडी रोड से जाफरपुर गांव तक, जंगीपुर गांव में जंगीपुर से पिंजारी पोखर तक, जगदीशपुर गांव से तेउस गांव के रोड तक, माउर गांव में बरबीघा सरमेरा रोड से राघव भवन माउर तक, बरबीघा सरमेरा रोड से ही ढेलवा गाँव तक, बरबीघा शेखपुरा रोड में मिर्जापुर मोड़ से मिर्जापुर गांव तक तथा मकनपुर गांव से चैनपुर मोड़ तक सड़क निर्माण करे के लिए अनुशंसा किया गया है.
पूरे जिले में उनके द्वारा कुल 82 सड़कों के निर्माण के लिए अनुशंसा सरकार के पास भेजा गया है.इसमें से कुछ जर्जर सड़क का पुनर्निर्माण तथा कुछ नई सड़कों का निर्माण शामिल है.वही एमएलसी अजय सिंह के इस प्रयास कि सराहना करते हुए बरबीघा के पूर्व नगर अध्यक्ष अजय कुमार समाजसेवी अरविंद कुमार, हरिशंकर कुमार राजीव कुमार उर्फ पप्पू सिंह इत्यादि ने खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि अगर सभी प्रतिनिधि के चाहने से ही क्षेत्र का पूर्ण विकास संभव है.
उन्होंने कहा कि अजय सिंह के द्वारा क्षेत्र में लगातार विकास कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है. किसानों के पठान की समस्या को देखते हुए नहरे के उत्थान करने के साथ-साथ जर्जर सड़कों के निर्माण के लिए भी पहल किया जाना काफी सराहनी है.इसके अलावा उनके द्वारा क्षेत्र में सैकड़ो जरूरतमंदों के बीच चापाकल भी दिया गया है.