परीक्षा देने बरबीघा पहुंचा इंटर का छात्र हुआ लापता..जांच में जुटी पुलिस

Please Share On

Barbigha:- इंटर का परीक्षा देने के लिए बरबीघा पहुंचा एक छात्र शुक्रवार की संध्या से ही लापता है.मामले को लेकर बरबीघा थाना में गायब छात्र के पिता के द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. गायब छात्र की पहचान शेखपुरा जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत देवपुरी गांव निवासी संजय दास के पुत्र संजीत कुमार के रूप में किया गया है.

मामले को लेकर पिता ने बताया कि एक फरवरी से शुरू होने वाले इंटर की परीक्षा देने के लिए वह बरबीघा पहुंचा था.नगर क्षेत्र के ही नर्सरी मोहल्ला स्थित रामचंद्र भवन में वह एक कमरा लेकर रह रहा था. वहीं से वह प्रत्येक दिन परीक्षा देने के लिए नगर क्षेत्र स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा आता जाता था. शुक्रवार को दूसरे दिन परीक्षा देने के बाद वह कमरे पर पहुंचा.



उसके बाद संध्या में हुआ बाहर निकाला और फिर वापस लौटकर नहीं आया. पिता ने बताया कि उसके पुत्र के गायब होने की जानकारी उसी के साथ रहने वाले एक अन्य छात्र के द्वारा शुक्रवार देर संध्या 9:00 बजे दिया गया. वितरण सपरिवार बरबीघा पहुंचे और अपने पुत्र का खोजबीन करने लगे.काफी खोजबीन के बाद भी उसका कहीं अता-पता नहीं चल रहा है.थकहार कर बरबीघा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा गायब पुत्र को खोजने में पुलिस से मदद की गुहार लगाई गई है.

मामले को लेकर बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टि आई यह प्रेम प्रसंग का मामला भी हो सकता है. फिर भी पुलिस घटना के सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच पड़ताल कर गायब छात्र को बरामद करने में जुट गई है.

Please Share On