मैट्रिक के परीक्षार्थियों को दी गई विदाई..मुख्य अतिथि डॉ आनंद कुमार ने विद्यार्थियों को परीक्षा में बेहतर अंक लाने का दिया टिप्स

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के माहुरी मंडल के पास संचालित प्रसिद्ध कोचिंग संस्थान ब्रिलिएंट कोचिंग सेंटर में इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया.इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बरबीघा के जाने-माने चिकित्सक डॉ आनंद कुमार शामिल हुए.कोचिंग के संचालक मोहन कुमार के द्वारा मुख्य अतिथि को मोमेंटो और अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया.वही परीक्षा शुरू होने से पहले परीक्षार्थियों के लिए कोचिंग में आयोजित विशेष टेस्ट परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित भी किया गया.

मौके पर उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए डॉ आनंद कुमार ने बताया कि परीक्षा के दौरान बिल्कुल भी तनाव में ना रहे. खासकर परीक्षा हॉल में शांत मन से प्रश्नों का बिंदु बार उत्तर दें. परीक्षा हॉल में तनाव लेने से विद्यार्थी याद रहने वाले उत्तर भी भूला जाते हैं.तनाव के कारण सटीक उत्तर नहीं लिख पाने से अच्छे अंक प्राप्त नहीं हो पाते हैं.विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहां की किसी भी परीक्षा में बहुत अधिक अंक प्राप्त करना सफलता का पैमाना नहीं माना जाता है.कई ऐसे विद्यार्थी होते हैं जो चिटपुर्जे से चोरी करके परीक्षा में अच्छा अंक प्राप्त करते हैं, लेकिन भविष्य में वे अच्छा नहीं कर पाते हैं.



इसलिए विद्यार्थियों को अपने ज्ञान का उपयोग करके ही परीक्षा में अंक अर्जित करना चाहिए.इस मौके पर एनिमल एंड ह्यूमन डेवलपमेंट सोशल वेलफेयर सोसाइटी के सचिव दीपक गुप्ता, शिक्षिका सोनी कुमारी, शिक्षक राकेश रौशन,अभिषेक कुमार ने भी विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी.

Please Share On