Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के दौरान बच्चों में गजब का उत्साह देखने को मिला.उत्कृष्ट और रोमांचित करने वाले इस अद्वितीय क्षण में मुख्य अतिथि के रूप में चेयरमैन अंजनी कुमार शामिल हुए.जबकि विशेष अतिथि के रूप में डॉ. एस कुमार ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
प्राचार्या मिसेस पिंकी रॉय ने सम्पूर्ण कार्यक्रम का नेतृत्व किया.समृद्धि से कार्य करने वाले समन्वयक श्री अभिषेक सिंह ने समिति के सफल संचालन के लिए अपनी अदम्य प्रयासों से योगदान दिया।. खेल के शिक्षक, गोलोक मंडल, सहित सभी शिक्षकों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
इस उत्सव में सभी छात्र-छात्राओ ने उत्साह भरे दिल से भाग लिया.इस दौरान कई प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया जिसमें शामिल होने के लिए विद्यार्थियों के पास एक सुनहरा अवसर था. प्रतियोगिता में स्पून मार्बल रेस, स्प्रिंट 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, रिले रेस, सैक रेस, लॉन्ग जंप, हाई जंप, डिस्कस थ्रो, शॉट पुट आदि खेलों का आयोजन किया गया. शिक्षकों के लिए बैक रेस और तीन पैरों वाली रेस जैसे खेल भी हुए.
इस दिन का हाइलाइट था ‘रेड हाउस’, जो सम्पूर्ण प्रतियोगिता में उत्कृष्टता का प्रतीक बना.इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से, माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल बरबीघा छात्रों के समृद्धि और सामाजिक उन्नति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.