नवादा सांसद चंदन सिंह जो कहते हैं सो करते हैं..अब नवादा में होगा इस लंबी रूट की ट्रेन का भी ठहराव

Please Share On

Barbigha:-नवादा लोकसभा के विकास के प्रति हमेशा समर्पित रहने वाले सांसद चंदन सिंह का एक और प्रयास सफल हो गया है. उनके इस प्रयास से नवादा लोकसभा क्षेत्र के हजारों लोगों को काफी सहूलियत मिलने वाली है. दरअसल पिछले साल क्षेत्रीय लोगों के मांग पर सांसद चंदन सिंह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से पुणे-जसीडीह एक्सप्रेस का नवादा में ठहराब को लेकर एक मांग पत्र सोपा था.

सांसद चंदन सिंह की पहल पर रेल मंत्री ने अब उक्त ट्रेन का ठहराब नवादा रेलवे स्टेशन पर करने को लेकर स्वीकृति दे दिया है.स्वीकृति मिलने के बाद रेलवे यात्रा करने वाले लोगों के बीच काफी खुशी देखी जा रही है.वही सांसद चंदन सिंह ने कहा की नवादा लोकसभा में विकास कार्यों को गति देने के साथ-साथ लोगों की सुविधाओं का ख्याल रखने के लिए वह पूरी तरह प्रतिबद्ध है.मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि जनता के बीच जो वादा किया जाय उसे हर हाल में पूरा किसी भी तरह करवाया जाए.



उन्होंने बताया कि नवादा लोकसभा के लगभग गांव में विकास की योजनाओं को पहुंचाने का कार्य किया गया है.अगर कहीं विकास कार्य नहीं हो पाया है तो अगले टर्म में प्राथमिकता के आधार पर ऐसे गांव में विकास किया जाएगा.

इसके अलावा विरोधियों पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग जनता के बीच मेरे प्रति भ्रम भी पैदा किया जा रहा है. लेकिन जनता मालिक है, वह सब जानती है कि कहां क्या हुआ है.मैं ऐसे लोगो की परवाह किए बगैर आम जनता की सेवा में इसी तरह लगा रहूंगा.

सांसद के पहल पर ही दो जघन्य हत्याकांड का भी हुआ था खुलासा

सांसद चंदन सिंह विकास कार्यों को प्राथमिकता देने के साथ-साथ अपराध नियंत्रण की दिशा में भी हमेशा पहल करते रहते हैं. बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के नगर परिषद बरबीघा के वार्ड नंबर 18 बलवापर गाँव में एक नाबालिक युवती के साथ दुष्कर्म कर हुई हत्या की घटना का उजागर भी पुलिस ने उन्हें के दबाव में आकर जल्द से जल्द किया था.पीड़ित परिवार से मिलने के दौरान उन्होंने sp को 72 घंटे के अंदर अपराधी को पकड़ने का आदेश दिया था. इसके बाद जिला पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान तरीके से महज 48 घंटे के अंदर ही अपराधी को गिरफ्तार कर सलाखो के पीछे भेज दिया था.

वही नगर क्षेत्र के ही सरैया गाँव में कुछ महीना पहले हुई एक युवक की हत्याकांड का भी उन्हीं के प्रयास पर उद्वेदन हुआ था. आज अपराधी सलाखों के पीछे हैं. दरअसल युवक को गोपाल बाद से गांव लौट के दौरान अज्ञात अपराधियों ने सिर में गोली मार कर हत्या कर दी थी. पीड़ित परिवार से मिलने के दौरान शेखपुरा और नालंदा एसपी से बात कर सांसद ने अपराधियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने का आदेश दिया था. जिस पर नालंदा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को कुछ घंटे में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

 

Please Share On