Barbigha:-भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के बैनर तले कार्यकर्ता सम्मेलन का शुक्रवार को आयोजन किया जाएगा.नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के बैंक आफ इंडिया के पास स्थित एक निजी सभागार में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार शामिल होंगे.
इस संबंध में कार्यक्रम के संयोजक सह राजपा नेता गौतम कुमार ने बताया कि सम्मेलन में हजारों लोगों की शामिल होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य सवर्णो को राजनीतिक रूप से एक होने के लिए प्रेरित करना है.उन्होंने कहा कि देशभर की तमाम पार्टियों ने सवर्ण को राजनीतिक रूप से हासिये पर रखने का प्रयास किया है. राजनीति में सवर्णो की भागीदारी को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है.
वही संगठन के सदस्य सिकंदर सिंह उर्फ सीको ने बताया कि भूमिहार-ब्राह्मण आज अपने अहंकार के कारण राजनीतिक रूप से पिछड़ रहे हैं. खासकर दलित पिछड़ों कि आरक्षण नीति के कारण सवर्ण समाज पूरी तरह से पिछड़ चुका है. हम लोगों के समाज ने हमेशा समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का काम किया है.
लेकिन वर्तमान में हम लोगों की हालत ही राजनीतिक और शैक्षणिक रूप से खस्ता हो चुकी है. ऐसे में अब हम लोगों को संगठित होने की आवश्यकता है.संगठित होंगे तभी सरकार भी हमारी आवाज सुनेगी और हमें हमारा हक मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि संगठित करने के उद्देश्य से ही कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन बिहार भर में किया जा रहा है.