सांसद चंदन सिंह के पहल पर नवादा में रेलवे ओवरब्रिज निर्माण का रास्ता साफ..एक और वादा हुआ पूरा

Please Share On

Navada:-नवादा के सांसद चंदन सिंह लगातार अपने जनता से किए गए वादों को पूरा करने में जी जान से लगे हुए हैं.अब उन्हीं के पहल पर नवादा रेलवे स्टेशन के समीप नवादा जमुई मुख्य सड़क मार्ग पर रेलवे गुमटी के नंबर- 3 पर ओवर ब्रिज बनाने का रास्ता साफ हो गया है.

लोकसभा में उनके द्वारा उठाए गए प्रश्न के आलोक में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ओवर ब्रिज बनाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है. लोकसभा में उन्होंने आवाज उठाते हुए कहा था कि ओवर ब्रिज नहीं रहने से आम लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. उन्होंने जिक्र किया था कि वे खुद जाम में कई बार बुरी तरह से फंसे हैं. जिस वजह से उनका फ्लाइट तक छूट गया है.कार्यक्रमो में निर्धारित समय पर नहीं पहुंच पाते थे.



अब ओवर ब्रिज बनने का रास्ता साफ होने के बाद हजारों लोगों को सहूलियत मिलने की आस जाग गई है. खुशी व्यक्त करते हुए सांसद चंदन सिंह ने कहा कि जनता से किया गया वादा पूरा करने पर काफी आत्मसंतुष्टि मिलती है.

मैं हमेशा जाति-धर्म, पक्ष-विपक्ष से परे उठकर सिर्फ लोकहीत में कार्य करने का प्रयास किया है.इसी तरह आगे भी मैं लोगों के लिए कार्यकर्ता रहूंगा. बताते चले कि संसद के द्वारा बड़े-बड़े कार्यो के अलावा जनता के हर छोटे से छोटे कार्यों को भी पूरी तत्परता के साथ किया जा रहा है.उनके कार्य करने की शैली लोगों को खूब पसंद आ रही है.

Please Share On