Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल द्वारा सफलता का परचम लहराकर विद्यालय को गौरवांवित करने वाले बाल वैज्ञानिकों को सम्मानित किया गया.कोलकाता में आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान मेला में विद्यालय के बाल वैज्ञानिक सम्यक राज ने चार राज्यों के बाल वैज्ञानिकों को पछाड़ते हुए टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया था.
वही विद्यालय के छात्र अनंगपाल ने भी शानदार प्रदर्शन किया था.प्रतियोगिता में बिहार, सिक्किम, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल राज्य के बाल वैज्ञानिकों ने हिस्सा लिया था. इसमें बिहार भर से कुल 34 बाल वैज्ञानिक के प्रदर्शनी की सराहना हुई थी. जिसमें से डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के भी दो छात्र शामिल थे. बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए प्राचार्य सुधांशु शेखर ने बताया कि कई मौको पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन करके गौवांवित होने का मौका दिया है.
शिक्षा के साथ-साथ विद्यालय एथलीट में भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुका है.चार राज्यों के छात्र-छात्राओं के बीच डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के छात्र सम्यक राज का टॉपर होना काफी गौरव की बात है. उन्होंने कहा कि विद्यालय इसी तरह प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के अंदर छुपी हुई कला को विश्व पटल पर लाने का प्रयास करता रहेगा.
छात्रों की सफलता पर निर्देशक रोहित कुमार शिक्षक अरविंद मानव, रंजीत कुमार सहित अन्य लोगों ने भी बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया.