अमित कुमार की रिपोर्ट:-जिले के शेखोपुर सराय थाना परिसर में स्थित मंदिर में बीती रात दो प्रेमी युगल जोड़ी ने रचा लिया. थाना परिसर में हुई इस शादी को लेकर लोगो के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.दरअसल शेखोपुर सराय प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत पाची गांव निवासी सुखनंदन प्रसाद के पुत्र मनीष कुमार और नालंदा जिले के कतरीसराय थाना क्षेत्र के अंतर्गत जवाहर चक्र गांव निवासी भूषण महतो की पुत्री प्रीति कुमारी उर्फ रचना कुमारी के बीच करीब दो साल से प्रेम प्रसंग था.
प्रेम प्रसंग के दौरान अक्सर लड़का और लड़की के बीच मिलना जुलना हुआ करता था. लड़का और लड़की दोनों पक्ष के लोग लगभग इस प्रेम प्रसंग को रिश्तेदारी में बदलने के लिए मन भी बन चुके थे. बात आगे बढ़ी तो लड़की पक्ष ने लड़के पर शादी करने का दबाव बनाया.लेकिन लड़का किसी कारण बस शादी स्वीकार करते हुए लड़की को रखने से साफ तौर पर इंकार कर गया.
इसके बाद लड़की पक्ष के द्वारा शेखोपुर सराय थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई. थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार सिंह ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के अभिभावकों को शेखोपुर सराय थाने में बुलाया. काफी देर तक आरोप प्रत्यारोप के बाद आखिरकार दोनों पक्ष शादी करने के लिए राजी हो गए.
आपसी सहमति के बाद पुलिस की मौजूदगी के बीच लड़का और लड़की को शेखोपुर थाने परिसर की मंदिर में सारे रीति रिवाज के साथ शादी करवा दिया गया. इस शादी के मौके पर मौजूद लड़का एवं लड़की के पक्ष गार्जियन के साथ साथ पुलिस लोग मौजूद थे. वही इस अनोखी शादी को देखने के लिए आसपास से भी काफी संख्या में लोग थाने में पहुंच गए थे.