बरबीघा में बालू लदे ट्रक ने पुलिसकर्मियों को किया रौंदने का प्रयास..केवटी ओपी ने पकड़ा

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा में शुक्रवार की सुबह बालू लदा हुआ एक मिनी हाईवा ने कई पुलिसकर्मियों को रौंदने का असफल प्रयास किया.हालांकि कई थानों की पुलिस के द्वारा मिलकर आखिरकार बरबीघा के केवटी ओपी थाना के पास ट्रक को घेर कर पकड़ लिया गया.

जानकारी के मुताबिक बालू लेकर ट्रक ड्राइवर शेखोपुर सराय थाने की तरफ से मोकामा की तरफ जाने वाला था. सबसे पहले शेखोपुर सराय थाने की पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया. लेकिन ट्रक ड्राइवर पुलिस कर्मियों को रौंदने का प्रयास करते हुए बरबीघा की तरफ भाग निकला. थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार सिंह ने बरबीघा के मिशन ओपी थाना को इसकी सूचना दिया और ट्रक का पीछा करना शुरू किया.



बरबीघा के मिशन चौक पर स्थानीय थाना की पुलिस ट्रक को पकड़ने के लिए घेराबंदी किए हुए था.लेकिन वहां भी ट्रक ड्राइवर ने पुलिसकर्मियों पर ट्रक चढ़ाने का प्रयास करते हुए गाड़ी लेकर मोकामा की तरफ भाग निकला. मिशन चौक इस घटना में कई पुलिसकर्मी ट्रक की चपेट में आने से बाल बाल बच गए. इसके बाद कैवटी ओपी थाना को घटना की जानकारी देते हुए ट्रक को पकड़ने के लिए कहा गया.

केवटी ओपी थाना पुलिस ने भी सड़क पर बेरी केडिंग ट लगा दिया और दूर खड़ी हो गई.लेकिन इस बार ट्रक ड्राइवर भागने में सफल रहा और गाड़ी को बीच रोड पर खड़ा करके भाग निकला. थाना प्रभारी अखिलेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है. ट्रक पर लिखा हुआ नंबर भी मिटा हुआ है. बिना चालान के बालू ले जाने का प्रयास किया जा रहा था. कई पुलिस कर्मियों को भी रौंदने का प्रयास किया गया है. पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल का प्राथमिकी क्ष दर्ज कर कार्रवाई शुरू करेगी.

बताते चलें कि बिहार के कई हिस्सों में इस तरह की पहले भी घटना घट चुकी जिसमें पुलिसकर्मी की जान भी जा चुकी है. बरबीघा में इस तरह की पहली घटना देखने को मिली है.

Please Share On