क्षेत्रीय दौरे पहुंचे सांसद चंदन सिंह का जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत

Please Share On

Barbigha:-क्षेत्रिय दौरे पर शुक्रवार को बरबीघा विधानसभा में पहुंचे नवादा के वर्तमान लोकसभा सांसद चंदन सिंह का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया.सबसे पहले वे कटारी गाँव पहुंचे जहां निवास सिंह के शोकाकुल कुल परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया. निवास सिंह की पत्नी का कैंसर के कारण निधन हो गया था. इसके बाद वे निमि गांव पहुंचे जहां सांसद निधि फंड से नवनिर्मित गाइडवाल का उद्घाटन किया.

गांव में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने जात-पात से ऊपर उठकर हमेशा विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करने का हमेशा प्रयास किया है.अब तक मेरे द्वारा मेंहुस-बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग, बरबीघा नगर क्षेत्र में श्री बाबू चौक से गंगटी मोड़ तक सड़क का निर्माण, सहित लगभग गांव में किसी ने किसी प्रकार के विकास कार्यों को कराया गया है.



वही इस बार के लोकसभा चुनाव में एनडीए के बहुमत मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बार सवा चार सौ से अधिक सीट एनडीए जीतेगी.उन्होंने कहा कि सवा चार सौ से कम सीट जीतने पर मैं राजनीति से सन्यास ले लूंगा.उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने देशवासियों के हित में हर क्षेत्र में विकास के कार्यों को पहुंचा है. एक और 370 हटाने से जहां देश में समानता का भाव पैदा हुआ वही राम मंदिर के निर्माण से लोगों में एकता और अखंडता का भाव जागृत हुआ है.

सभा को संबोधित करते हुए मधुकर कुमार ने कहा कि हम लोग सौभाग्यशाली हैं कि चंदन सिंह जैसा प्रतिनिधि हम लोगों को मिला है. उम्मीद है सरकार उनके विकास कार्यों को देखकर आगे भी हम क्षेत्र वासियों के लिए चंदन सिंह को प्रतिनिधित्व करने का मौका देगी. इसके अलावा चंदन सिंह ओनामा और काशीबीघा गांव में श्राद्ध कर्म में भी शामिल हुए. इस मौके पर रंजीत कुमार, पैक्स अध्यक्ष उदय शंकर सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष निर्मल सिंह, पूर्व पंचायत समिति संजय सिंह, शेखोपुर नगर अध्यक्ष के प्रतिनिधि भाषों सिंह,पीयूष कुमार, सहित अन्य लोग उपस्थित थे

Please Share On