वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन..मुख्य अतिथियों ने बच्चों को किया प्रोत्साहित

Please Share On

Barbigha-नगर क्षेत्र के सामाचक मोहल्ला में संचालित दिल्ली नेशनल पब्लिक स्कूल में सोमवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.बालक एवं बालिका के सीनियर और जूनियर वर्ग में विभिन्न प्रकार के खेलो का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व नगर परिषद प्रत्याशी सुबोध कुमार, बिजली विभाग के एसडीओ राहुल कुमार और जदयू नेता संतोष कुमार शंकु शामिल हुए.

मुख्य अतिथियों का स्वागत विद्यालय के निदेशक दीपक कुमार द्वारा अंग वस्त्र देकर किया गया.चार हाउस में बाटे खिलाड़ियों में से ओवरऑल कलाम हाउस को विजेता घोषित किया गया. विजेता और विजेता टीम को ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया.



इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सुबोध कुमार ने कहा कि आज विभिन्न खेलों के माध्यम से भी युवा अपना भविष्य सवार रहे हैं. सरकार द्वारा मेडल लाओ और नौकरी पाओ जैसी योजना की भी शुरुआत की गई है. खेल के माध्यम न सिर्फ युवा आगे बढ़ सकते हैं, बल्कि खुद को मानसिक और शारीरिक रूप से तंदुरुस्त भी रख सकते हैं.

वही संतोष कुमार शंकु ने कहा कि एक समय था जब कहा जाता था कि “खेलोगे कूदोगे तो होगे खराब’ पढ़ोगे लिखोगे तो होगे नवाब” लेकिन अब वर्तमान में कहावत उल्टा हो गया है. विद्यार्थी खेल कूद कर भी अफ़सर बन रहे हैं. सरकार खिलाड़ियों के लिए भी नौकरी के अवसर प्रदान कर रही है. उन्होंने विजेता टीम के खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया.

वहीं अन्य टीम के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि खेल में हार जीत लगी रहती है. हारने वाले खिलाड़ियों को अपनी कमियों से सीख लेकर आगे बढ़ने का अवसर तलाश करना चाहिए. इस मौके पर वार्ड पार्षद सुजीत कुमार बिजली विभाग के एसडीओ राहुल कुमार सहित अन्य लोग भी उपस्थिति है

Please Share On