लगातार 40 वर्षों से आयोजित हो रहा सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया उद्घाटन

Please Share On

Barbigha:-जदयू नेता तथा समाजसेवी संतोष कुमार शंकु के द्वारा बरबीघा प्रखण्ड अंतर्गत तेउस ग्राम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया.वे गांव में संतोषी माता पूजा समिति द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे. उद्घाटन से पहले संतोष कुमार शंकु का पूजा समिति के सदस्यों द्वारा अंग वस्त्र और फूल माला पहनकर स्वागत किया गया.

इस अवसर पर संतोष कुमार शंकु ने कहा संतोषी माता सनातन धर्म में एक देवी हैं जो भगवान शंकर तथा देवी पार्वती की पौत्री मानी जाती है.महादेव के पुत्र भगवान गणेश और गणेश जी की पत्नी ऋद्धि , सिद्धि की पुत्री कहलाती है.संतोषी माता को संतोष की देवी भी कहा जाता है. उन्होंने कहा कि संतोषी माता की पूजा अर्चना करने से लोगों के मन से लोभ और तृष्ना की भावना खत्म हो संतोष की भावना जागृत होती है.जानकर अच्छा लगा कि गांव में पिछले चालीस वर्षों से उनकी विशेष पूजा अर्चना होती जा रही है.



ग्रामीण रामचन्द्र बाबू के द्वारा यह पूजा पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ निरंतर चालीस वर्षो से की जा रही है. आज इस जागरण में शामिल होकर मैं भी खुद को सौभाग्यशाली समझ रहा हूं. उन्होंने मां संतोषी की पूजा अर्चना कर समस्त बरबीघा वीडियो के लिए सुख समृद्धि की भी कामना किया. इस अवसर पर गोपाल कुमार गोलू कुमार सदानंद सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे

Please Share On