Barbigha:- रोटरी क्लब का शेखपुरा सेंट्रल द्वारा 29 फरवरी को बरबीघा प्रखंड के काशीबीघा गांव में नि:शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा. इस शिविर में कई विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम के साथ-साथ रोटरी क्लब से जुड़े लोग उपस्थित रहेंगे.
इस संबंध में जानकारी देते हुए रोटरी क्लब आफ शेखपुरा सेंट्रल के अध्यक्ष तथा आदर्श विद्या भारती स्कूल के प्राचार्य संजीव कुमार ने बताया कि लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से संस्था के तरफ से लगातार जगह-जगह निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है. आयोजन में ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर,खून जांच सहित अन्य प्रकार का जांच पड़ताल कर निशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध करवाई जाएगी.
वही कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन तथा डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के निर्देशक रोहित प्रसाद ने बताया कि भागम भाग वाले जिंदगी में लोग अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. ऐसे में संस्था लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने तथा उन्हें स्वस्थ रखने की दिशा में लगातार प्रयास कर रहा है.उन्होंने इस निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर में अधिक से अधिक संख्या में लोगों से पहुंचने का आग्रह किया है.